featured Breaking News छत्तीसगढ़ देश

छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम भूपेश बघेल ने की 5 नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा

chhatisgargh छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम भूपेश बघेल ने की 5 नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा

रायपुर। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुधवार को विधानसभा में दो दिन के विशेष सत्र का आयोजन किया गया है। जिसमें 2 दिनों तक महात्मा गांधी पर ही बात की जाएगी। इस सत्र को और खास व यादगार बनाने के लिए सभी विधानसभा सदस्यों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है। ड्रेस कोड के तहत सभी सदस्य खादी कुर्ता व पयजामे में नजर आए।

बता दें कि विधानसभा पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित अन्य सदस्यों ने विधानसभा में मौजूद महात्मा गांधी की प्रतिमा के का माल्यार्पण किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उई के भी विधानसभा में मौजूद रहीं।

वहीं गांधी जयंती के दिन विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 5 नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि यह योजनाएं गांव के गरीब परिवारों और आम लोगों को स्वास्थ्य पोषण सुविधा और बेहतर जीवन शैली देगी। ये योजनाएं हैं।

  1. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान
  2. मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना
  3. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना
  4. मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय
  5. यूनिवर्सल पीडीएस स्कीम

साथ ही बुधवार 2 अक्टूबर को देशभर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इस दौरान राजधानी रायपुर में जयस्तंभ चौक से लेकर गांधी मैदान तक बच्चे महात्मा गांधी बनकर पदयात्रा करते नजर आए। इस पदयात्रा में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद थे।

Related posts

पर्यटन मंत्री ने विदेशी पर्यटकों को दी नसीहत, रात में शॉर्ट-स्कर्ट ना पहने

shipra saxena

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की सियासी पारी

bharatkhabar

मासिक पंचांग: जानिए जुलाई महीने में आपके लिए क्या है खास, ये हैं शुभ दिन

Aditya Mishra