featured बिहार राज्य

सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को बताया गलत

nitish kumar addresses press a28b5ea4 6012 11e7 8e9a 26934b659213 सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को बताया गलत

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को दरभंगा घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को गलत बताया है। नीतीश कुमार बुधवार को पार्टी के एक कार्यक्रम को पटना में संबोधित कर रहे थे। दंरभगा की घटना का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि जमीन के झगड़े में हत्या हुई और चौक के नामकरण को उसका कारण बताया जाने लगा। जब उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक से पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि दुकान पर बोर्ड लगा है और ये जमीनी विवाद के कारण हत्या हुई। इसके बाद सुशील मोदी ने ट्वीट किया और पुलिस पूरी जानकारी दी।

nitish kumar addresses press a28b5ea4 6012 11e7 8e9a 26934b659213 सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को बताया गलत

बता दें कि नीतीश कुमार ने गिरिराज सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि मामले की बिना जांच किये कोई व्यक्ति बयान दे, तो उसे प्राथमिकता से नहीं छापना चाहिए। नीतीश ने कहा कि इस मुद्दे पर मोदीजी के ट्वीट को प्रमुखता से नहीं छापा गया, लेकिन एक झूठी खबर को बेवजह तूल दिया गया। नीतीश ने कहा ये केवल उनका दायित्व नहीं, बल्कि सबका दायित्व है और इसके बावजूद कोई बयान देता है फिर चाहे वो किसी भी दल का क्यों नहीं हो गलत है।

वहीं टिप्पणिया उन्होंने यह बात फिर दोहराई कि अगर समाज की सद्भावना को बिगाड़ने की कोशिश होगी, तो उसको बर्दाश्त नहीं करेंगे। चाहे इसके लिए जो भी अंजाम हो। भागलपुर की घटना की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे या उनके बेटे अभिजीत शाश्वत का नाम लिए बिना कहा कि कोई बिना अनुमति के जुलूस निकालता है, इसलिए उसके ऊपर एफआईआर हुआ। इस मामले में भी नीतीश ने कहा कि कोई कोताही नहीं बरती जायगी।

Related posts

इसरो ने सफलतापुर्वक लॉन्च किया संचार उपग्रह जीसैट-30, जाने होंगे कौन-कौन से फायदे

Rani Naqvi

आम आदमी पार्टी ने हर वर्ग समुदाय के लोगों के लिये काम किया – शकील मलिक

Rahul

कोरोना का नया वैरिएंट मिला, जानें क्या है इसका नाम और कितना है ये खतरनाक

Rahul