featured यूपी

आम आदमी पार्टी ने हर वर्ग समुदाय के लोगों के लिये काम किया – शकील मलिक

IMG 20220831 WA0197 आम आदमी पार्टी ने हर वर्ग समुदाय के लोगों के लिये काम किया - शकील मलिक

शिवनंदन सिंह संवाददाता

आप सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की सहमति के बाद माइनॉरिटी विंग के प्रदेश अध्यक्ष शकील मलिक ने विभिन्न जिलों के लिए प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्तियां की हैं। शकील मलिक ने कहा कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार बहुत आवश्यक है जिसके माध्यम से हम लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं से अवगत हो सकेंगे। शकील मलिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हमेशा से ही उद्देश्य रहा है कि हर वर्ग, हर समुदाय तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जा सके। शकील मलिक ने आप सांसद संजय सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सहमति के बाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार किया जा रहा है जो अल्पसंख्यकों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा क्योंकि आम आदमी पार्टी के अलावा आज तक किसी राजनीतिक दल ने अल्पसंख्यकों के जमीनी मुद्दों को हल करने का प्रयास नहीं किया है।

IMG 20220831 WA0197 आम आदमी पार्टी ने हर वर्ग समुदाय के लोगों के लिये काम किया - शकील मलिक

साथ ही माइनॉरिटी विंग के प्रदेश अध्यक्ष शकील मलिक ने बताया कि प्रदेश पदाधिकारियों को सशक्त संगठन हेतु,
ज़िलों का प्रभारी,नियुक्त करा गया है

अमेरिका में मंकीपाक्स से पहली मौत, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

1-गौतम बुध नगर, बुलंदशहर और बिजनौर प्रभारी इंजीनियर इमरान नंबरदार महासचिव,
02- मेरठ मुजफ्फरनगर, सहारनपुर प्रभारी डॉक्टर गुरविंदर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष,
03-आगरा फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा प्रभारी डॉक्टर बी डी खान अल्वी उपाध्यक्ष,
04-वाराणसी गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर प्रभारी एजाज अहमद उपाध्यक्ष,
05-प्रयागराज प्रतापगढ़, फतेहपुर प्रभारी डॉक्टर जावेद उपाध्यक्ष,
06- बरेली बदायूं प्रभारी जुल्फिकार हसन उपाध्यक्ष,
07- बलिया आजमगढ़ प्रभारी डॉक्टर प्रदीप कुमार उपाध्यक्ष, 08-कानपुर देहात इटावा, औरैया, उन्नाव प्रभारी मुशीर सिद्दीकी सचिव, 09-शाहजहांपुर पीलीभीत प्रभारी मोहम्मद हारून सचिव, 10-गाजियाबाद बागपत प्रभारी राशिद सिद्दीकी को सचिव, 11-गोरखपुर देवरिया प्रभारी तारिक अनवर सचिव, 12-फर्रुखाबाद कन्नौज प्रभारी आदिल सिद्दीकी को सचिव 13- हाथरस प्रभारी रवि खान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। अंत में शकील मलिक ने सभी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में जिम्मेदारियों को आप सब अच्छी तरह से निभाएं और लोगों के जमीनी मुद्दों को हल करें। सभी नव चयनित लोगों ने आश्वासन दिया कि वह पूर्ण रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे।

Related posts

छत्तीसगढ़ : भाजपा को समर्थन के सवाल पर जोगी-माया के अलग-अलग दावे

mahesh yadav

कोविंद ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ, जानिए क्या कुछ हुआ खास

Pradeep sharma

मई महीने से ऑनलाइन हो जायेगा रेलवे प्रशासन, बदल जायेगी कई व्यवस्था

Aditya Mishra