Breaking News featured देश

सीएम ममता बनर्जी ने रैली के दौरान भाजपा पर साधा निशाना, गृहमंत्री को खाना खिलाने वाले बासुदेव दास हुए शामिल

855ec5a3 0cd0 491e ab69 73b6c41a5992 सीएम ममता बनर्जी ने रैली के दौरान भाजपा पर साधा निशाना, गृहमंत्री को खाना खिलाने वाले बासुदेव दास हुए शामिल

पश्चिम बंगाल। देश के जैसे ही किसी हिस्से में चुनाव आने को होते हैं तो उससे पहले वहां की राजनीतिक सियासत गर्मा जाती है। जैसा कि आप सभी को पता है कि साल 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। जिसकों लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने बहुत दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष दौरा कर रैली कर चुके हैं। इसके साथ ही आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीरभूम जिले के बोलपुर में मंगलवार को रैली की। इस दौरान एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला। दरअसल, अमित शाह ने अपने बंगाल दौरे के दौरान जिस बाउल गायक बासुदेव दास के घर खाना खाया था वो ममता के कार्यक्रम में शरीक हुए।

बासुदेव दास ने वही गाना सुनाया जो उन्होंने अमित शाह को सुनाया था-

बता दें कि रैली के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम ममता ने कहा कि आप कुछ विधायक खरीद सकते हैं लेकिन टीएमसी को नहीं खरीद सकते। कुछ विधायकों के पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता, जनता हमारे साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व भारती के कुलपति बीजेपी के आदमी हैं, वह सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं, विश्वविद्यालय की धरोहर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जब मैं विश्व-भारती में सांप्रदायिक राजनीति के लिए कोशिशें होते देखती हूं तो मुझे बुरा लगता है। जो लोग महात्मा गांधी और देश के अन्य महापुरूषों का सम्मान नहीं करते, वे ‘सोनार बांग्ला’ बनाने की बात करते हैं। इसके साथ ही आज कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बासुदेव दास ने कहा है कि ममता ‘दीदी’ और अमित शाह दोनों ही मेरे दिल के बहुत करीब हैं। ममता बनर्जी के कार्यक्रम में भी बासुदेव दास ने वही गाना सुनाया जो उन्होंने अमित शाह को सुनाया था। गाने के बोल ‘तोमय हृद मझहरे राखिबो छेरे देबो ना’ जिसका मतलब होता है ‘आपको दिल के अंदर जगह देंगे और कहीं जाने नही देंगे।

Related posts

राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, ट्वीट कर सरकार से पूछे सवाल

pratiyush chaubey

जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

pratiyush chaubey

औवेसी ने पीएम मोदी और अमित शाह को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की दी चुनौती

Rani Naqvi