featured राज्य

सीएम जयराम ठाकुर अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर हिमाचल वासियों को देंगे एक खास सौगात

सीएम जयराम ठाकुर सीएम जयराम ठाकुर अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर हिमाचल वासियों को देंगे एक खास सौगात

शिमला। हिमाचल के करीब 18 लाख उपभोक्ता परिवारों के लिए सोमवार से डिपुओं से रियायती राशन लेने की एक खास सुविधा शुरू की जा रही है। सीएम जयराम ठाकुर अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सोमवार को इस संबंध में बनाई गई योजना का लोकार्पण करेंगे। वह प्रदेश सचिवालय के नजदीक ब्रॉकहोस्ट डिपो से इसकी शुरुआत करेंगे। 

अभी तक हिमाचल में केवल चिह्नित डिपो से ही रियायती राशन लेने की व्यवस्था है। अब सभी राशनकार्डों को डिजिटाइज कर देने के बाद यह तय हुआ है कि किसी भी डिपो से कभी भी कोई भी उपभोक्ता राशन ले सकेगा। प्रदेश में लगभग हर नागरिक राशन कार्ड की व्यवस्था से जुड़ा है। इस सुविधा से न केवल गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले, अंत्योदय और आर्थिक रूप से पिछडे़ अन्य लोग जुडे़ हैं बल्कि गरीबी रेखा से ऊपर के परिवार भी जुडे़ हुए हैं। उन्हें आटा, चावल, चीनी, दालें, तेल, नमक आदि डिपो से रियायती रेट पर मिलता है। 

ब्रॉकहोस्ट में उचित मूल्य की दुकान में इस कार्यक्रम के बाद सीएम जयराम ठाकुर सचिवालय के आर्म्सडेल भवन के सम्मेलन कक्ष में माई जीओवी वेब पोर्टल को भी लांच करेंगे। भारत सरकार के इस वेब पोर्टल पर काम करने वाला हिमाचल 11वां राज्य बन जाएगा। इस वेब पोर्टल के माध्यम से आम आदमी की समस्याओं का निराकरण होगा।

Related posts

नामकरण पर मचा बवाल! प्रसिद्ध कवि अकबर इलाहाबादी के नाम बदलने पर दिए गए जांच के आदेश

Neetu Rajbhar

Congress President Election: आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के नामांकन की आखिरी तारीख

Rahul

नए वित्तीय वर्ष के साथ नए नियमों के लिए हो जाएं तैयार, जानिए क्या आएंगे बदलाव

Neetu Rajbhar