यूपी

सीएम के आये बिना नहीं होगा शहीद का अंतिम संस्कार

shudhish 2 सीएम के आये बिना नहीं होगा शहीद का अंतिम संस्कार

संभल। जम्मू कश्मीर में सीमापार से हो रहे सीजफायर के उल्लघंन के दौरान हुई गोलीबारी में शहीद हुए सेना के जवान सुधीश कुमार के परिजनों ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए ये मांग की है जबतक मुख्यमंत्री यहां नहीं आते तब तक सुधीश का अन्तिम संस्कार नहीं किया जायेगा।

shudhish1

शहीद सुधीश के पिता ने मुख्यमंत्री पर जातिय आधार पर भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि सीएम अखिलेश यादव को जाति के आधार पर भेदभाव बंद करना चाहिए। साथ ही उनके बेटे की शहादत के लिए भी वही सम्मान दिखाना चाहिए जो उन्होंने दूसरे जवानों के लिए दिखाया है। आज शहीद सुधीश का शव उनके गांव पंसूखामिलक पहुंचेगा।

shudhish-3

अपनी शहादत के दो दिन पहले सुधीश ने अपनी मां से फोन पर बात की थी पत्नी को करवाचौथ का सामान खरीद के देने के लिए भी कहा था। शहीद एक चार माह की बेटी भी है। सुधीश की शहादत को लेकर एक तरफ लोगों को गर्व है तो दूसरी तरफ घर में मातम का माहौल छाया हुआ है।

Related posts

Lucknow: कोरोना को देखते हुए व्यापारियों ने की बड़ी पहल, अब इस दिन भी बंद रहेंगे बाजार

Aditya Mishra

ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत

Pradeep sharma

चक्रपाणि महाराज- ‘मोदी की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं सीएम योगी’

Pradeep sharma