Breaking News देश

पुराने नोट बदलने के लिए रिजर्व बैंक दे सकता है एक और मौका!

currency ban 1 पुराने नोट बदलने के लिए रिजर्व बैंक दे सकता है एक और मौका!

नई दिल्ली। नोटबंदी का फैसला लेने के बाद केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के पुराने नोट बदलने की आखिरी तारीख 31 दिसबंर 2016 तय की गई थी लेकिन अब रिजर्व बैंक पुराने नोट को बदलने का एक आखिरी मौका लोगों को दे सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजर्व बैंक एक निश्चित राशि को ही इस योजना के तहत बदलने का मौका दे सकता है।

currency ban 1 पुराने नोट बदलने के लिए रिजर्व बैंक दे सकता है एक और मौका!

रिपोर्टस के मुताबिक लोगों ने रिजर्व बैंक से अनुरोध किया है कि जो लोग 30 दिसंबर तक किन्ही कारणों से पुराने बंद हो चुके नोटों को जमा नहीं करा पाए उन्हें एक मौका दिया जाए। इसकी सीमा 2000 रुपए तक हो सकती है। रिजर्व बैंक इसके लिए अलग से व्यवस्था कर सकता है।

रिपोर्टस का यह भी कहना है कि रिजर्व बैंक द्वारा यह काम बेहद ही कम समय के लिए किया जा सकता है क्योंकि अगर इसकी सीमा बढ़ाई जाती है तो लोग इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की थी, जिसके बाद भारी मात्रा में नोट जगह-जगह पानी में बहा दिए गए। नोटबंदी के कारण लोगों को घंटो बैंकों की लाइन में खड़ा होना पड़ा।

हालांकि नोट बदलने के फैसले पर रिजर्व बैंक इंडिया पहले केंद्र सरकार से विचार-विमर्श करेगी उसके बाद ही कोई फैसला सुनाएगी।

Related posts

सीतापुर में 10 घंटे में दो रेल गाड़ियां पटरी से उतरी

Rani Naqvi

राजस्थान में सीमाओं की सुरक्षा को लेकर बीएसएफ का नया प्लान

piyush shukla

मोदी के नेतृत्व में भारत को ‘साफ और हरित ऊर्जा’ के क्षेत्र में अग्रणी है- मंत्री डॉ हर्षवर्धन

mahesh yadav