featured देश राज्य

सीतापुर में 10 घंटे में दो रेल गाड़ियां पटरी से उतरी

train exident

सीतापुर। सीतापुर में 10 घंटों के अंदर दो ट्रेन पटरी से उतर गई। जिसमें से एक यात्री ट्रेन है और दूसरी मालगाड़ी है। हांलांकि दोनों गाड़ियों के पटरी से उतरने पर जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और उनका कहना है कि दो से तीन घंटे में पटरी ठीक हो जायेगी और यातायात शुरू हो जायेगा। उार पूर्व रेलवे के डीआरएम आलोक सिंह ने भाषा को बताया कि 54322 बुड़हल बालाम पैसेंजर ट्रेन का इंजन कल रात करीब दस बजे तथा एक मालगाड़ी का इंजन सुबह साढ़े सात बजे पटरी से उतर गया।

train exident
train exident

ऐसे हुआ पहला हादसा

बता दें कि रेलवे क्रासिंग को पार करते हुए इंजन के दो पहिये पटरी से उतर गए थे। घटना के बाद से ही ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। मामला होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर जांच अधिकारी पहुंच गए। लेकिन इस दौरान रेलवे यातायात पर काफी प्रभाव पड़ा।

काफी देर बाद रेलवे क्रांसिग पर यातायात को समान्य किया गया। रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रैक की क्लिप और तकनीकि समस्या को दूर कर संचालन शुरु कर दिया गया। लेकिन देखने वाली बात यह है कि आए दिन हो रहे ट्रेन हादसे कई सवाल खड़े कर रहे हैं। कई सारे सवालों के बीच भले ही पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु को दूसरा कार्यालय देकर रेल मंत्रालय के लिए नए मंत्री को नियुक्त किया गया लेकिन बावजूद इसके रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Related posts

भारत में चीन करने जा रहा दुनिया का सबसे फास्ट चार्ज फोन, जानिए क्या कुछ है खास?

Rozy Ali

महाराष्ट्र: नासिक के पास बड़ा ट्रेन हादसा, जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, दो यात्री घायल

Rahul

भारत ने एएडी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक किया परीक्षण

rituraj