सीतापुर। सीतापुर में 10 घंटों के अंदर दो ट्रेन पटरी से उतर गई। जिसमें से एक यात्री ट्रेन है और दूसरी मालगाड़ी है। हांलांकि दोनों गाड़ियों के पटरी से उतरने पर जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और उनका कहना है कि दो से तीन घंटे में पटरी ठीक हो जायेगी और यातायात शुरू हो जायेगा। उार पूर्व रेलवे के डीआरएम आलोक सिंह ने भाषा को बताया कि 54322 बुड़हल बालाम पैसेंजर ट्रेन का इंजन कल रात करीब दस बजे तथा एक मालगाड़ी का इंजन सुबह साढ़े सात बजे पटरी से उतर गया।

ऐसे हुआ पहला हादसा
बता दें कि रेलवे क्रासिंग को पार करते हुए इंजन के दो पहिये पटरी से उतर गए थे। घटना के बाद से ही ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। मामला होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर जांच अधिकारी पहुंच गए। लेकिन इस दौरान रेलवे यातायात पर काफी प्रभाव पड़ा।
काफी देर बाद रेलवे क्रांसिग पर यातायात को समान्य किया गया। रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रैक की क्लिप और तकनीकि समस्या को दूर कर संचालन शुरु कर दिया गया। लेकिन देखने वाली बात यह है कि आए दिन हो रहे ट्रेन हादसे कई सवाल खड़े कर रहे हैं। कई सारे सवालों के बीच भले ही पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु को दूसरा कार्यालय देकर रेल मंत्रालय के लिए नए मंत्री को नियुक्त किया गया लेकिन बावजूद इसके रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।