यूपी

यूपी चुनावः सपा ने किया 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

samajwadi party यूपी चुनावः सपा ने किया 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

लखनऊ। यूपी के रण को जीतने के लिए सपा, कांग्रेस के साथ हाथ मिला चुकी है। दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा भी हो गया है। गुरूवार को समाजवादी पार्टी ने यूपी के रण में अपने 12 और योद्धाओं के नामों का ऐलान कर दिया है।

samajwadi party यूपी चुनावः सपा ने किया 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने गुरुवार को 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करते हुए कहा कि इन सभी के नामों को अखिलेश यादव द्वारा मंजूरी दी गई है।

किसे कहां से मिला टिकट

इनमें लखनऊ के बख्शी का तालाब विधानसभा से गोमती यादव, सेवता से शिव कुमार गुप्ता, अकबरपुर रनियां से नीरज गौर, बबीना से यशपाल यादव,फूलपुर से मंसूर आलम, प्रतापपुर से विजमा यादव और अम्बेडकर नगर की विधानसभा आल्हापुर (सुरक्षित) से भीम प्रसाद सोनकर को प्रत्याशी बनाया गया है।

इसी प्रकार उतरौला से आरिफ अनवर हाशमी, बस्ती सदर से महेन्द्र यादव, चिल्लूपार से राम भुआल निषाद, खड्डा से बृजेन्द्र पाल सिंह और गाजीपुर जिले की जखनिया (सुरक्षित) सीट से गरीब दास को सपा का प्रत्याशी बनाया गया है।

Related posts

विकास की योजनाओं को दें गति: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Rani Naqvi

यूपी महासंग्रामः पीएम मोदी ने कहा, प्रदेश में पूर्ण बहुमत से आ रही है भाजपा

Rahul srivastava

Lucknow: कोरोना पर नगर निगम का वार, वायरस मारने के लिए लगा दीं इतनी मशीनें

Aditya Mishra