दुनिया Breaking News

केंटकी में हिलेरी, ओरेगॉन में सैंडर्स की जीत

Hillary Clinton केंटकी में हिलेरी, ओरेगॉन में सैंडर्स की जीत

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की प्रबल दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने केंटकी प्राइमरी में जहां बर्नी सैंडर्स पर बेहद कम अंतर की जीत से बढ़त बनाई, बर्नी सैंडर्स ने ओरेगॉन में निर्णायक जीत से अपनी जद्दोजहद को जारी रखा है। इधर, रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के लिए डोनाल्ड ट्रम्प और करीब पहुंच गए हैं।

Hillary Clinton

हिलेरी ने केंटुकी में सैंडर्स पर बेहद मामूली लेकिन रोचक जीत दर्ज की। इस जीत से वह ना केवल पार्टी की दावेदारी पाने के और करीब पहुंच गई हैं बल्कि इससे पार्टी के अंदर गहरा मतभेद भी उजागर हुआ है। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने केंटकी राज्य में गिने गए मतों में महज आधे प्रतिशत अंक से जीत दर्ज की। वहीं, हिलेरी के प्रबल प्रतिद्वंद्वी माने जा रहे बर्नी सैंडर्स ने ओरेगॉन डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत दर्ज की। अमेरिका के कई टेलीविजन नेटवर्क प्रशांत पूर्वोत्तर राज्य ओरेगॉन में 74 वर्षीय सैंडर्स की जीत तय मान रहे थे। डेमोक्रेटिक समाजवाद के समर्थक सैंडर्स ने 47 प्रतिशत के मुकाबले 53 प्रतिशत मत हासिल कर हिलेरी पर जीत दर्ज की।

Related posts

आवाज़-ए- पंजाब पार्टी में शामिल होंगे नवजोत सिंह सिद्धू

bharatkhabar

पीएम मोदी-चिनफिंग की मीटिंग का असर, सेना पर तनाव कम करने के लिए हुई बैठक

rituraj

पत्नी ने आतंकी पति से सरेंडर करने की कही बात, नहीं मानने पर हुआ ढेर

shipra saxena