बिज़नेस

अब सिर्फ 9,999 रुपये में विंडोज 10 लैपटॉप

I Ball 1 अब सिर्फ 9,999 रुपये में विंडोज 10 लैपटॉप

मुम्बई। नवोन्मेशी एवं अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी उत्पादों के लिए मषहूर कंपनी आइबॉल ने इकोसिस्टम कंपनी इंटेल एवं माइक्रोसॉट के साथ मिलकर अपना नवीनतम लैपटॉप पेशा किया है। भारतीय डिजिटल क्षेत्र में क्रांति का आगाज करने वाले इस लैपटॉप को ’’आइबॉल कॉम्पबुक‘‘ के ब्रांड नाम से जारी किया गया है जिसकी कीमत महज 9,999 रुपये है।

I Ball

आइबॉल का लक्ष्य इस नई पेशकश के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया अभियान के अनुरूप सस्ती कीमत पर कंप्युटर उपलब्ध कराना है। इससे बाजार में उपलब्ध महँगे उपकरण नहीं खरीद पाने की उपभोक्ताओं की समस्या दूर होगी। आइबॉल द्वारा प्रस्तुत यह भारत का पहला लैपटॉप है जिसमें इंटेल और माइक्रोसॉट के सर्वश्रेश्ठ गुणों का समावेष है। काफी सस्ती कीमत पर उपलब्ध होने के कारण इससे देष में डिजिटल परिदृष्य को क्रांतिकारी दिशा देने का लक्ष्य पूरा होगा।

Related posts

CNG Price Hike: दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत में फिर बढ़ोतरी, आज सुबह छह बजे से नए रेट लागू

Rahul

घरेलू ऑटोमोबाइल की बिक्री में लगातार गिरावट

Trinath Mishra

नीरव मोदी का सौतेला भाई नेहल दुबई के एक सेफहाउस से 50 किलोग्राम सोने के साथ ‘गायब’

Rani Naqvi