Breaking News यूपी

स्मार्टफोन की मदद से साफ-सफाई पर रखी जाएगी नजर, जानिए कैसे

भारत खबर 17 जुलाई 4 स्मार्टफोन की मदद से साफ-सफाई पर रखी जाएगी नजर, जानिए कैसे

लखनऊ: शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन की तरफ से टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है। स्मार्टफोन की मदद से अब साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है।

सफाई कर्मियों को दिया गया स्मार्टफोन

शुक्रवार को लखनऊ के 60 सफाई कर्मियों को स्मार्टफोन उपलब्ध करवाया गया। ऐसा करने के पीछे मुख्य उद्देश्य फोन की मदद से सफाई कर्मचारियों और व्यवस्थाओं पर नजर रखना है। समय-समय पर ऑनलाइन पड़ताल करके जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की जाएगी। इतना ही नहीं ,निर्धारित समय पर सभी कर्मचारियों को काम पर पहुंचना होगा और समय से अपने कार्य को पूरा करना होगा। किसी भी तरह की देरी होने पर तुरंत कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी पहुंच जाएगी।

नगर निगम की पहल

स्मार्टफोन से साफ सफाई करने के लिए यह पहल शुक्रवार को महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी द्वारा शुरू की गई। सफाई कर्मचारियों को स्मार्टफोन उपलब्ध करवाकर इस योजना का शुभारंभ किया गया। स्मार्टफोन में एक एप डाउनलोड करवाया जाएगा, इसी के माध्यम से सभी कर्मचारियों और कामकाज पर नजर रखी जाएगी। उसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से होगी।

अगर कोई भी सफाई कर्मचारी अपने क्षेत्र में 5 मिनट भी देरी से पहुंचता है तो तुरंत अलर्ट मैसेज पहुंच जाएगा। 15 मिनट की देरी होने पर दोबारा ही मैसेज आएगा। बार-बार ऐसी लापरवाही होने पर कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। शुक्रवार को नगर निगम के माध्यम से 60 अधिक कर्मचारियों को स्मार्टफोन दिया गया। शनिवार को 300 और कर्मचारियों को स्मार्टफोन उपलब्ध करवाया जाएगा। खबरों के अनुसार कुल 7000 लोगों को ऐसे ही स्मार्ट से उपलब्ध करवाए जाने हैं, इससे लखनऊ की सफाई व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जाएगी।

Related posts

हाथरस में रीता ने बोला मायावती पर हमला

piyush shukla

मंदिर के सामने शराब की दुकान खुलने से भड़के लोग, किया सड़क जाम

Rahul srivastava

Women’s Day-2021: वक्त की धूप में खुद को किया साबित, अब हुनरमंद बेटियों को दे रहीं ममता की छांव

Pradeep Tiwari