featured मनोरंजन

अंतरिक्ष में अपनी जगह बनाने वाला यह बेमिसाल सितारे पंडित जसराज की मौत, कैसे थे अंतिम पल..

pandit 1 अंतरिक्ष में अपनी जगह बनाने वाला यह बेमिसाल सितारे पंडित जसराज की मौत, कैसे थे अंतिम पल..

मनोरंजन जगत में लगातार होती मौतों ने लोगों को चौंका दिया है। एक के बाद एक करके जिस तरह से लोगों की मौत हो रही है। उसने पूरे देश को सदमें में डाल दिया है।

pandit 2 अंतरिक्ष में अपनी जगह बनाने वाला यह बेमिसाल सितारे पंडित जसराज की मौत, कैसे थे अंतिम पल..
पद्म विभूषण से सम्मानित महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का अमेरिका के न्यू जर्सी में आज निधन हो गया। है वह 90 साल के थे। अपने 80 साल के संगीत के सफर में उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया था। यहां तक कि पिछले साल एक ग्रह का नाम भी उनके नाम पर रखा गया था। अंतरिक्ष में अपनी जगह बनाने वाला यह बेमिसाल सितारा आज धरती को अलविदा कह गया।उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने बताया है, ‘बड़े दुख के साथ हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि संगीत मार्तंड पंडित जसराज ने अमेरिका के न्यू जर्सी में सुबह 5:15 बजे अपनी कार्डिअक अरेस्ट के चलते अंतिम सांसें लीं।’ उन्होंने आगे कहा है, ‘हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान कृष्ण उनका स्वर्ग में प्यार से स्वागत करें जहां अब पंडित जी ओम नमो भगवते वासुदेवाय सिर्फ अपने प्यारे भगवान के लिए गाएंगे। हम प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को हमेशा संगीत में शांति मिले।’

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है ।मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित जी के निधन से भारतीय शास्त्रीय संगीत को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे तथा उनके परिवार जनों और प्रशंसकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

https://www.bharatkhabar.com/russias-covid-19-vaccine-is-work-of-several-decades-gamaleya-deputy-reveals-sputnik-news/
महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की अचानक हुई मौत ने भारत को बड़ा झटका दिया है। जिसकी भरपाी कभी नहीं हो सकेगी।

Related posts

CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश पर राजनाथ सिंह लोकसभा में दे रहे हैं बयान

Neetu Rajbhar

बूढ़ी होती आबादी के चलते चीन में टू-चाइल्ड पॉलिसी खत्म, 3 बच्चे पैदा कर सकेंगे कपल्स

pratiyush chaubey

भारत बंद: भिंड, मुरैना, ग्वालियर में हिंसक झड़प, तीन लोगों की मौत

lucknow bureua