Breaking News featured दुनिया

दावा: ट्रंप को खोनी होगी राष्ट्रपति की कुर्सी, भारतीय मूल की महिला होगी प्रबल दावेदार!

Trump दावा: ट्रंप को खोनी होगी राष्ट्रपति की कुर्सी, भारतीय मूल की महिला होगी प्रबल दावेदार!

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लिखी गई किताब ”फायर एंड प्यूरी: इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस” में कई सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं। ट्रंप के व्हाइट हाउस से पहले के साल के कार्यकाल पर लिखी गई इस किताब के लेखक का कहना है कि इसके बाद ट्रंप का व्हाइट हाउस में सफर खत्म हो सकता है। किताब को लिखने वाले लेखक माइकल वुल्फ ने बताया कि ट्रंप ने जिस पद के लिए चुने गए हैं वो उसके योग्य नहीं है। वोल्फ ने कहा कि अचानक चारो तरफ लोग कह रहे हैं, ओ मॉय गॉड! ये आदमी सच में बेशर्म है। लोगों में ये अवधारण बन रही है और ऐसा लग रहा है कि ये ट्रंप की कुर्सी लेकर रहेगी।

c80a43a52059afc3 GettyImages 672359560 दावा: ट्रंप को खोनी होगी राष्ट्रपति की कुर्सी, भारतीय मूल की महिला होगी प्रबल दावेदार!

वहीं दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप इस किताब को झूठ का पुलिंदा’ करार दे चुके हैं। उनके वकील ने इस किताब के प्रकाशन पर रोक लगाने की कोशिश की थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। किताब में लिखा गया है कि व्हाइट हाउस में पदासीन एक राष्ट्रपति को जो 2016 में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं था और उसके सहयोगियों को उसकी योग्यता पर शक था। बता दें कि ट्रंप ने इस किताब को झूठा करार देते हुए ट्वीट किया था कि किताब लिखने वाला माइकल वोल्फ एक झूठा इंसान है जो अपनी किताब को बेचने के लिए झूठी कहानियों का सहारा ले रहा है। ये वहीं इंसान है जब इसे जॉब से निकाला गया है तो यह रो रहा था। बेनन को ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार के रूप में जाना जाता है।

व्हाइट हाउस ने कहा है कि ये किताब झूठ से भरी है और इसमें उन लोगों के हवाले से भ्रामक तथ्य रखे गए हैं जिनकी व्हाइट हाउस तक कोई पहुंच नहीं है। इसी के साथ इस किताब में वोल्फ ने लिखा है कि ट्रंप के एक करीबी सहायक इस बात को लेकर चिंता जाता हैं कि हेली ट्रंप ने कहीं ज्यादा महत्वाकांक्षी और स्मार्ट हैं।  भारतीय मूल की हेली प्रमुख अमेरिकी शहर साउथ कैरोलिना की गवर्नर रह चुकी हैं। निकी के माता-पिता भारतीय सिख हैं, जो अमेरिका जाकर बस गए। ट्रंप के करीबी भी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि जिस तरह से निकी हेली का प्रभाव बढ़ रहा है, आगे चलकर वह राष्ट्रपति की प्रबल दावेदार बन सकती हैं।

Related posts

पी चिदंबरम ने अतीत में नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुझे फंसाने की कोशिश की थी: नितिन गडकरी

Rani Naqvi

कांग्रेस अध्यक्ष ने नितिन गडकरी के बयानों पर उन्हें थोड़ी हिम्मत रखने वाला नेता कहा

Rani Naqvi

शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 दहशतगर्द ढेर

Rahul