featured खेल

IPL फेज 2 नहीं खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर कार्रवाई करेगा BCCI, सितंबर से UAE में होगा IPL2021

IPL फेज 2 नहीं खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर कार्रवाई करेगा BCCI, सितंबर से UAE में होगा IPL2021

आईपीएल के बाकी बचे मैचों पर बीसीआई ने मीटिंग करके इस बात पर मुहर लगा दी है कि आईपीएल का दूसरा चरण सितंबर-अक्टूबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। लेकिन अभी भी बीसीआई के लिए राह आसान नहीं है। कोरोना और व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल के चलते कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल 2021 नहीं खेलना चाहते है।

विदेशी खिलाड़ी के बिना लीग बेकार

IPL 3 IPL फेज 2 नहीं खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर कार्रवाई करेगा BCCI, सितंबर से UAE में होगा IPL2021इंग्लैंड के बोर्ड ने यह पहले ही साफ कर दिया है कि आईपीएल के दूसरे फेस में उनकी टीम के खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे। अन्य कई देशों के भी खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे चरण में खेलने से हिचक रहे है। हम सभी जानते बिना विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल का मजा बेकार है।

सूत्रों की माने तो भारतीय बोर्ड ने यह प्लान तैयार किया है कि अगर किसी देश का कोई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेलता है तो उनके आधी सैलरी काट ली जाएगी।

आधी फीस काटेगा बीसीसीआई

आईपीएल के मालिक लीग के दूसरे फेस लिए विदेशी खिलाड़ी अगर लीग के बचे मैच नहीं खेलते है तो बोर्ड उनकी मैच के हिसाब से फीस काट लेंगा। बोर्ड यह पैसा फ्रेंचाइजी से वसूल करवाएंगा। जिस खिलाड़ी ने जितने मैच खेले होंगे उसे उतने ही पैसे भुगतान किए जाएंगे।

उदाहरण के तौर मैक्सवेल को आरसीबी ने 15 करोड़ का खरीदा है और बाकी मैच नहीं खेलते है तो 7.50 करोड़ रुपए मैक्सवेल के काट लिए जाएंगे।

ईसीबी ने पहले ही मना किया

IPL 2 IPL फेज 2 नहीं खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर कार्रवाई करेगा BCCI, सितंबर से UAE में होगा IPL2021इंग्लैंड के साथ बंग्लादेश के खिलाड़ियों का आईपीएल खेल पाना मुश्किल है। इंग्लैंड बोर्ड ने अपने आगामी दौरों को लेकर अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने से मना किया है। अब देखते है भारतीय बोर्ड विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल के बचे मैंचों में कैसे वापस लेकर आता है।

Related posts

उत्तराखंड: कांवड़ियों के लिए प्रशासन ने बनाई रणनीति, कर दी गई ये व्यवस्था

pratiyush chaubey

देवभूमि हरिद्वार में 14 जनवारी से शुरू होगा कुंभ, मकर संक्रांति पर देवप्रयाग संगम पर साधु-संत कर सकेंगे स्नान

Aman Sharma

3 मई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul