featured देश यूपी

अब Twitter पर भी मिलेगा Facebook और Snapchat जैसा फीचर, कुछ ऐसी नजर आयेगी आपकी प्रोफाइल

अब Twitter पर भी मिलेगा Facebook और Snapchat जैसा फीचर, अब ऐसी दिखेगी आपकी प्रोफाइल

लखनऊः सोशल मीडिया विज्ञापन के लिए एक बहुत बड़ा अड्डा बन गया है। तमाम सोशल साइट्स आए दिन अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए फीचर्स देती रहती हैं। इसी क्रम में अब ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर्स अपडेट किया है। ये नया फीचर बिल्कुल फेसबुक और स्नैपचैट की तरह होगा।

Twitter ने अपने नए फीचर Fleet में अब विज्ञापन को प्लेस करने की अनुमति देने का प्लान बना लिया है। यानी अब Twitter Fleet के बीच में विज्ञापन को यूजर्स लगा पायेंगे। ऐसा पहली बार हो रह है, जब ट्विटर की ओर से ऐसा फीचर पेश किया गया है।

Twitter starts testing its own version of Stories, called 'Fleets,' which disappear after 24 hours | TechCrunch

मालूम हो कि Fleets डिस्अपियरिंग ट्वीट होते हैं, ये ट्विटर यूजर्स की Profile के टॉप में नजर आते हैं।

ट्वीटर के सीनियर पोडक्ट मैनेजर Justin Hoang और Austin Evers ने बताया कि Fleets Ads ऐसा स्पेस है जहां यूजर्स अपने ब्रांड और क्रिएटिव लोग अपने विज्ञापन लगा पायेंगे। बता दें कि पिछले साल नवंबर में Fleets को लॉन्च किया गया था, जिसमें लोग टेक्टल, रिएक्शन, फोटो और वीडियो लगाते थे। इसमें अब बैकग्राउंड चेंज करने का ऑपशन भी मिलेगा।

Related posts

मोबाइल फोन में ओटोमेटिक आधार हेल्पलाइन नंबर सेव होने के मामले पर गूगल ने मानी गलती

Rani Naqvi

आप नेता अलका लांबा ने कहा, कांग्रेस से आया ऑफर तो सोचूंगी?

bharatkhabar

अकाली दल के नेता मनजीत सिंह जीके पर कैलिफॉर्निया में हमला

rituraj