featured देश

CBSE-ICSE के बाद गुजरात में भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द

cbse CBSE-ICSE के बाद गुजरात में भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द

कोरोना संकट को देखते हुए CBSE और ICSE के बाद अब गुजरात बोर्ड ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है। जिसकी जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने दी। बता दें कि इस फैसले से पहले गुजरात कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें ये सहमती बनी की परीक्षा को रद्द कर दिया जाना ही ठीक है।

6 लाख 92 हजार थे कुल छात्र

कैबिनेट बैठक में चर्चा हुई कि कोरोना के हालात अभी ऐसे नहीं हैं कि बच्चों की सेहत को खतरे में डाला जाए। गुजरात में कुल 6 लाख 92 हजार छात्र 12वीं में है। जिनकी सेहत के साथ सरकार खिलवाड़ नहीं करना चाहती। बता दें कल CBSE बोर्ड परीक्षा रद्द करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यही कहा था कि छात्रों का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है। उसके साथ हम कोई समझौता नहीं कर सकते।

अभिभावकों ने फैसले का किया स्वागत

बता दें गुजरात सरकार ने 10वीं के छात्रों को पहले ही प्रमोशन दे दिया है। और अब 12वीं की परीक्षा को लेकर भी फैसला सुना दिया गया है। जिसके बाद छात्रों और अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत किया। कोरोना के हालातों को देखते हुए राज्य में बोर्ड परीक्षा कैंसिल कराने की मांग काफी दिनों से छात्रों द्वारा की जा रही थी। जिसके बाद सरकार ने आज फैसला सुना दिया है।

Related posts

कोरोना अपडेट्सः यूपी में केस बढ़ने पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता, दिए ये निर्देश

Shailendra Singh

जज लोया की मौत के मामले में जांच के लिए राष्ट्रपति से मिलने वाले सभी विपक्षी दलों की अहम बैठक

Rani Naqvi

लखीमपुर और छत्तीसगढ़ के बाद भोपाल में कार की चपेट में आए 7 लोग

Neetu Rajbhar