featured यूपी राज्य

लॉकडाउन के बीच शहर की सडकों पर लगा जाम

jaam लॉकडाउन के बीच शहर की सडकों पर लगा जाम

लॉकडाउन-5 के दौरान सरकरा ने कई चीजों में छूट दे दी है। ताकि लोग अपने काम को फिर से शुरू कर सके।

मेरठ। लॉकडाउन-5 के दौरान सरकरा ने कई चीजों में छूट दे दी है। ताकि लोग अपने काम को फिर से शुरू कर सके। लेकिन जहां सरकार के इस फैसले से फायदा दिखाई दे रहा है वहीं ये फैसला एक दूसरी तरफ से परेशानी का सबब भी बन रहा है। जिन सड़कों पर ल़कडाउन-4 तक कोई वाहन नहीं दिखाई देता था अब उन्हीं सड़कों पर लॉकडाउन-5 और सरकरा द्वारा दी गई छूट के चलते भारी जाम देखने को मिल रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि लॉकडाउन के बीच शहर की सडकों पर सुबह भारी जाम देखने को मिला। रेलवे रोड चैराहे पर तो जाम की समस्या से निपटने के लिये पुलिस को यातायात कंट्रोल करना पड़ा। दिल्ली रोड बहादुर मोटर के सामने भी काफी देर तक जाम की स्थिति रही। यही स्थिति घंटाघर पर भी देखने को मिली। हालांकी जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शहर में लॉकडाउन अभी भी जारी है तथा सुबह के समय जरूरी वस्तुओं की दुकाने खोलने की अनुमति है परन्तु इसके बावजूद भी सडकों पर जिस प्रकार से ट्रेफिक दिखाई दिया उसे देखकर ऐसा लगा नही कि शहर में कही पर लॉकडाउन हो या उनका पालन कराया जा रहा हो।

https://www.bharatkhabar.com/meerut-police-got-success-in-1-year-old-case/

वहीं जाम के कारण वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। लोग जाम में फंसे हुए हैं। कुछ समय पहले यहीं सड़के सन्नाटे से भरी हुई थी और आज यहीं सड़के जाम से भरी हुई हैं। कहने पर के लिए तो राज्यों में अभी भी लॉकलाउडन लगा हुआ है। लेकिन जिस तरह से सड़कों पर ये जाम देखने को मिला उससे देखकर तो लगता है कि कहीं पर भी लॉकडाउन का कोई पालन नहीं हो रहा है।

Related posts

पंजाब : भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसफ ने ड्रोन को किया ढेर, 5 किलोग्राम हेरोइन बरामद

Rahul

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, नॉन-स्टॉप उड़ानें होंगी शुरू

Rahul

पत्रकारिता के उच्च आदर्शों और मूल्यों के लिए अपने जीवन के 60 साल कुर्बान करने वाले नंदकिशोर नौटियाल का निधन

Rani Naqvi