featured देश पंजाब

मेरठ पुलिस को इस साल पुराने मामले में मिली बड़ी कामयाबी, बीकॉम की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाने वाला शाकिब गिरफ्तार

meerut.jpg2 .jpg3 मेरठ पुलिस को इस साल पुराने मामले में मिली बड़ी कामयाबी, बीकॉम की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाने वाला शाकिब गिरफ्तार

दौराला थाना क्षेत्र के लोहिया गांव में गन्ने के खेत में मिली युवती की लाश का पुलिस ने एक साल के बाद पर्दाफाश किया।

मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र के लोहिया गांव में गन्ने के खेत में मिली युवती की लाश का पुलिस ने एक साल के बाद पर्दाफाश किया। पंजाब के लुधियाना से बीकॉम की छात्र को अमन बनकर मेरठ के शाकिब ने अपने प्रेम जाल में फंसाया और उससे शादी करने का वादा करके उसे घर से भागने पर मजबूरकर दिया। जिसके बाद युवती अपने घर से 25 लाख के जेवरीत और 5 लाख की नकदी लेकर उसके साथ भाग गई। लेकिन जब मेरठ आने के बाद अमन के शाकिब होने का फांडा फूटा तो शाकिब ने ज्वैलरी हड़पने के चक्कर में छात्रा की हत्या कर दी।

युवती का सिर और हाथ गायब थे

बता दें कि पुलिस ने आरोपी समेत और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जब पुलिस ने पूछताछ की और लाश ढूंढी गई तो लाश पर से युवती के हाथ और सर गायब थे। एसएसपी अजय सहानी का कहना है कि 13 जून 2019 को लोहिया गाव में सबी अहमद के खेत में पड़ोसी ईश्वर पंडित ने कुत्ते को किसी इंसान का हाथ घसीटते हुए देखा। उसके बाद जब गन्ने के खेत को खुदवाया गया तो वहां से युवती की लाश मिली। लाश से सिर और हाथ गायब था युवती की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने मामले में अज्ञात मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

meerut 1 मेरठ पुलिस को इस साल पुराने मामले में मिली बड़ी कामयाबी, बीकॉम की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाने वाला शाकिब गिरफ्तार

 

एक साल बाद ऐसे मिली कामयाबी

एसएसपी ने बताया कि हमने इस मामले में डिस्ट्रिक क्राइम रिकॉर्ड और मिसिंग क्राइम ब्यूरो से मामले दिखवाए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद हमने लोहिया गांव में पुलिस का एक टीम को सिर्फ इस काम पर लगाया कि पता लगाया जाए कि लोहिया गांव के कौन-कौन से लड़के बाहर काम करते हैं। जहां-जहां काम करते थे फिर वहां मिसिंग केस दर्ज कराएष तब कही जाकर एक साल बाद पंजाब में सफलता मिली। वहां पता चला कि एक युवती 25 लाख के जेवरात लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार है। युवती की पहचान पंजाब के लुधियाना मोतीनगर निवासी के रूप में हुई।

https://www.bharatkhabar.com/government-opens-commercial-routes-for-2-june-roti/

ईद पर घर आने के बाद फूटा भांडा

एसएसपी ने बताया कि युवती पंजाब से बीकॉम की छात्रा थी और शाकिब पंजाब लुधियाना काम करने जाता था। उसने अपना नाम वहां अमन बताया। उसके बाद युवती और शाकिब उर्फ अमन में प्रेसप्रंसग हो गया जिसके बाद युवती अपने घर से 25 लाख की ज्वालरी लेकर शाकिब के साथ फरार हो गई। दोनो करीब 1 महीने तक दरौला में एक किराए के मकान में रहे। एक साल पहले शाकिब उसे ईद पर अपने घर लेकर आया वहां आकर उसे पता चला कि वो शाकिब नहीं शाकिब है।

meerut.jpg2 मेरठ पुलिस को इस साल पुराने मामले में मिली बड़ी कामयाबी, बीकॉम की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाने वाला शाकिब गिरफ्तार

नशीला कोल्डड्रिंग पीला कर की हत्या

भांडा फूटते ही दोनों के बीच लड़ाई होने लगी। शाकिब उसे घुमाने के बहाने घर से बाहर ले आया वहां उसने कोल्डड्रिंग में नशीली दवाई मिलाकर युवती को पीला दी । जिसके बाद वो बेहोश हो गई और शाकिब ने पहले उसकी गला रेत कर हत्या कर दी और उसके बाद उसका हाथ और सर काटकर दूसरी जगह फेंक दिया और शव दो गन्ने के खेत में दफना दिया। इस मामले में पुलिस का ये भी कहना है कि इस वारदात में और भी लगो शामिल हो सकते हैं। फिलहाल आरोपी के साथ उसके 4 रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं मेरठ पुलिस ने 1 साल पुराने केस के खुलासे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और एक साल पुराने मामले के बारे में बताया कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वापस ले जाते हुए आरोपी शाकिब पुलिस गिरफ्त से भागा निकला। पुलिस ने बराबर के जंगलों में कॉम्बिग कर दी है। शाकिब के पैर में तीन गोलियां भी लगी हैं। इस घटना में एक सिपाही भी घायल हो गया है।

Related posts

इराक की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 38 आतंकवादियों को फांसी पर लटकाया

Breaking News

इंडिया vs इंग्लैंडः वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा और शिखर क्रीज पर हैं

mahesh yadav

गुजरात चुनाव: दिल्ली में बैठक के बाद कांग्रेस कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

Rani Naqvi