#Meerut featured यूपी

UP News: मेरठ में बिजली कर्मचारी के प्रदर्शन के कारण अंधेरे में डूबे शहर व कस्बे, 160 बिजलीघरों पर लगे ताला

news of muzaffarnagar 1669919034 UP News: मेरठ में बिजली कर्मचारी के प्रदर्शन के कारण अंधेरे में डूबे शहर व कस्बे, 160 बिजलीघरों पर लगे ताला

UP News: मेरठ में बिजली कर्मचारी के प्रदर्शन को लेकर रात 11 बजे से बिजली सप्लाई बंद है। वहीं, गंगा खादर इलाके में 24 घंटे से सप्लाई बंद है। बिजली बंद होने के कारण शहर, कई कस्बे पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे। दरअसल मेरठ जिले के सभी 160 बिजलीघरों पर ताले पड़े है।

ये भी पढ़ें :-

Bharat Jodo Yatra: आगर-मालवा जिले में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, जानें कार्यक्रमों को शेड्यूल

1 महीने पहले आंदोलन का हुआ था ऐलान
इसके पीछे का कारण बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना, प्रदर्शन है। 1 महीने पहले आंदोलन का ऐलान हुआ था। वहीं, उपभोक्ताओं का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Up: 160 Power Stations Are Locked And In Many Villages, Supply Is Closed  For 24 Hours In Meerut District - मेरठ का हाल: 160 बिजलीघरों पर लगा रहा  ताला, दर्जनों गांवों में

विद्युत कर्मचारियों ने 29 नवंबर से ऊर्जा भवन में प्रदर्शन किया था शुरू
उपभोक्ता मीटर संबंधी व अन्य विद्युत संबंधी कार्य कराने के लिए परेशान घूमते रहे। उधर, हजारों कर्मचारियों ने संविदाकर्मियों को साथ लेकर ऊर्जा भवन में एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारियों ने 29 नवंबर से ऊर्जा भवन में प्रदर्शन शुरू किया था।

160 बिजली घरों पर कर्मचारियों ने नहीं किया कार्य
दो दिन लगातार धरना प्रदर्शन करने के बाद तीसरे दिन बृहस्पतिवार को सभी कर्मचारी एकजुट हो गए। शहर के 52 और पूरे जिले में करीब 160 बिजली घरों पर कर्मचारियों ने कार्य नहीं किया। बिजलीकर्मी अपनी कई मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे।

लटकते तारों का जंजाल होगा खत्‍म, मेरठ समेत 14 जिलों में विकसित होगा  अंडरग्राउंड बिजली सप्लाई सिस्टम - Underground power supply system will be  developed in 14 districts ...

ये हैं प्रमुख मांगें

  • ऊर्जा निगम में चेयरमैन, प्रबंध निदेशकों व निदेशकों की भर्ती नियमित चयन प्रक्रिया से हो।
  • विद्युत कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद व पहले कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाए।
  • पावर सेक्टर इम्प्लॉइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।
  • वर्ष 2000 के बाद सेवा में आए सभी कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हो।
  • कर्मचारियों व अभियंताओं के समस्त भत्तों का पुनरीक्षण किया जाए।
  • कई वर्षों से लंबित बोनस का भुगतान किया जाए।
  • रियायती बिजली की सुविधा पूर्ववत जारी रखी जाए।
  • सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए।

Related posts

विश्व कपः 8 साल बाद पुर्तगाल और स्पेन के बीच मुकाबला आज,रेमोस और रोनाल्डो होंगे एक ही मैदान में

mahesh yadav

सीएम योगी का पूर्वांचल दौरा, डायवर्ट हुए कई रुट

Srishti vishwakarma

TDP के 4 सांसद पार्टी से इस्तीफा देकर BJP में हुए शामिल

bharatkhabar