featured Breaking News देश

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मिले मोदी, उठाया एनएसजी सदस्यता का मुद्दा

MODI JINPING चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मिले मोदी, उठाया एनएसजी सदस्यता का मुद्दा

नई दिल्ली। एनएसजी की सदस्यता के भारत के प्रयासों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी चीनी राष्ट्रपति से एनएसजी सदस्यता का मुद्दा भी उठाया।

MODI JINPING

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ताशकंद में मुलाकात की, जबकि दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में एनएसजी सदस्यों की डिनर के बाद की विशेष बैठक में भारत का मामला उठा है। खबरों की माने तो ऑस्ट्रिया, न्यूजीलैंड, तुर्की, आयरलैंड और ब्राजील ने एनएसजी सदस्यता को लेकर भारत का विरोध कर दिया है। एक तरफ चीन भारत के शामिल किए जाने पर पाक के भी शामिल किए जाने की मांग कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान भारत को इस ग्रुप की सदस्यता न मिले इसके लिए पूरजोर ताकत लगा रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के अनुसार शी से मुलाकात में पीएम मोदी ने एनएसजी में भारत की सदस्यता का निष्पक्ष आकलन करने का आग्रह किया और कहा कि चीन को भारत के लिए बढ़ते की आम सहमति में योगदान देना चाहिए।

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार हल्की बढ़त, सेंसेक्स 60,700 के पास, निफ्टी 18 हजार के करीब

Rahul

टोक्यो ओलंपिक में भारत का तीसरा पदक, सीएम योगी ने महिला मुक्केबाज को दी बधाई

Aditya Mishra

बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी गिरफ्तार , कोकीन स्मगलिंग का है आरोप

Aman Sharma