दुनिया

चीन, फ्रांस के विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

china with france चीन, फ्रांस के विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को फ्रांस के विदेश मंत्री जीन मार्क आयरॉल्ट से फोन पर द्विपक्षीय संबंधों और कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दे पर चर्चा की। वांग ने इस दौरान कहा कि चीन दोनों देशों के समग्र रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने के प्रयास करने का इच्छुक है। उन्होंने उत्तर कोरिया द्वारा किए गए परमाणु परीक्षणों पर चीन के रुख को भी सामने रखा। आयरॉल्ट ने चीन को जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच यह बैठक सफल रही।

china-with-france

आयरॉल्ट ने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने के लिए चीन के कड़े रुख की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि फ्रांस, चीन के साथ इस मुद्दे पर संचार एवं समन्वय को मजबूत करने के लिए तैयार है।

 

Related posts

अजीत डोभाल ने नेपाली प्रधानमंत्री से नागरिक की मौत पर की बातचीत

Anuradha Singh

कुवैत: Covid-19 वैक्सीन की तीसरी खुराक सितंबर के अंत में दी जाएगी

Nitin Gupta

भारत में बेईमानी से रहते हैं नाईजीरिया के लोग, करते हैं ड्रग्स का कारोबार: हंसराज अहीर

Rani Naqvi