दुनिया

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका 13वें चीन-आसियान एक्सपो में हिस्सा ले रहे 

china ASEAN भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका 13वें चीन-आसियान एक्सपो में हिस्सा ले रहे 

बीजिंग। चीन के नानिंग शहर में रविवार को 13वें चीन-आसियान एक्सपो की शुरुआत हो गई। इस प्रदर्शनी में 29 देशों की 2,500 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जिसमें आसियान के 10 सदस्य देश और भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका व कजाकिस्तान सहित अन्य देश शामिल हैं। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का आयोजन चीन के ग्वांगशी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी नानिंग में किया गया है। इसका विषय ‘संयुक्त रूप से 21वीं सदी के समुद्री रेशम मार्ग के निर्माण, समान परिस्थतियों वाले चीन-आसियान समुदाय को और अधिक करीबी लाना’ है।

china-asean

इस व्यापक प्रदर्शनी का लक्ष्य चीन व आसियान सदस्यों और वन बेल्ट, वन रोड विकास रणनीति से जुड़े अन्य देशों के बीच औद्योगिक सहयोग, व्यापार और निवेश पर प्रकाश डालना है। चीन-आसियान व्यापार और निवेश सम्मेलन भी रविवार को नानिंग में शुरू हुआ।

 

Related posts

रूस में मिला 48.5 हजार साल पुराना ‘जॉम्बी वायरस’, दुनिया में फिर से आ सकती है कोरोना जैसी महामारी

Rahul

श्रीनगर- NIA की गिरफ्त में आए हुर्रियत के तीन नेता

Pradeep sharma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अमेरिका, देखिए मोदी के भव्य स्वागत की ये तस्वीरें

Neetu Rajbhar