featured दुनिया देश राज्य

भारत में बेईमानी से रहते हैं नाईजीरिया के लोग, करते हैं ड्रग्स का कारोबार: हंसराज अहीर

Hansraj Gangaram Ahir

नई दिल्ली। केंद्राय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि दिल्ली में जो लोग नाईजीरिया से आकर रहे हैं वो सब यहां बईमानी से रहते हैं और ड्रग्स का कारोबार करते हैं। गृमंत्री ने ये बात बीते बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कही। केंद्राय मंत्री हंसराज ने रायपुर में भारतीय नागरिकता प्रदान कार्यक्रम को समबोधित करते हुए कहा कि हमने दुनिया के किसी भी देश के नागरिकों के भारत में समयवधि तक सम्मान से रहने का अधिकार दिया है। ऐसे कई लोग हैं जिन्हें हम वीजा देते हैं। लॉन्ग टर्म वीजा भी दिया जाता है। बरसों तक ये यहां सम्मान से रहते हैं।

Hansraj Gangaram Ahir
Hansraj Gangaram Ahir

बता दें कि उनका कहना है कि यहां विदेशी नागरिकों पर अत्‍याचार नहीं होता है, बल्कि वो यहां पर आकर अत्‍याचार करते हैं। दिल्‍ली में नाइजीरिया के लोग वीजा लेकर रहते हैं, लेकिन वे यहां बेइमानी से रहते हैं। ड्रग्‍स का कारोबार करते हैं। दरअसल, बुधवार को इस कार्यक्रम में हंसराज अहीर पाकिस्‍तान से आए विस्थापित हिंदुओं को भारतीय नागरिकता प्रदान की। इस दौरान गृह राज्यमंत्री और मुख्यमंत्री रमन सिंह ने करीब 70 पाकिस्तानी हिंदुओं को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।

Related posts

राम मंदिर : सुप्रीम कोर्ट हिंदू समाज की भावनाओं को समझे, देरी हुई तो आंदोलन करेंगे- आरएसएस

mahesh yadav

भारत ने ठाना है, चीन के बेल्ट एंड रोड फोरम को गिराना है

bharatkhabar

योगी राज में लोकतंत्र को खतरा, गुंडागर्दी में हुआ इजाफा: अखिलेश

Breaking News