देश दुनिया

नहीं रूक रही चीन की हरकतें, डोकलाम में की युद्ध की कोशिश

chaina नहीं रूक रही चीन की हरकतें, डोकलाम में की युद्ध की कोशिश

बीजिंग। भारत चीन के बीच सीमा पर तनाव के बीच चीन ने टैंकों और अन्य साजो सामान के साथ डोकलाम क्षेत्र में युद्ध अभ्यास कर भारत को यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह युद्ध के लिए तैयार है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। उल्लेखनीय है कि चीनी सेना ने यह अभ्यास समुद्र तल से 5100 मीटर की ऊंचाई पर किया। वैसे सिक्किम में सीमा पर तनाव कम होने के कम आसार हैं, क्योंकि चीन की हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

chaina नहीं रूक रही चीन की हरकतें, डोकलाम में की युद्ध की कोशिश

चीनी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ की रिपोर्ट का कहना है कि, इस सैन्य अभ्यास में ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’(पीएलए) के सबसे उन्नत युद्धक टैंक 96 बी भी शामिल था। हालांकि रिपोर्ट में इसका खुलासा नहीं कि गया है कि सैन्य अभ्यास कब हुआ। लेकिन अखबार ने गुरुवार को इस संबंध में ‘मिलिट्री ताकत की गलतफहमी न पाले भारत’ शीर्षक से एक खबर छापी है। रिपोर्ट के अनुसार, पीएलए के अवकाश प्राप्त मेजर जनरल झू हेपिंग ने कहा है कि भारत डोकलाम में सड़क निर्माण को नहीं रोक पाएगा। मेजर जनरल झू ने आगे कहा, ‘‘भारत का हस्तक्षेप और चीन को लेकर उसका रुझान को दर्शाता है। यह एक बहुत ही छोटा और संकरा इलाका है, जहां बड़ी संख्या में सैनिकों को पूरी तरह तैनात भी नहीं किया जा सकता।”

विदित हो कि डोकलाम में भूटान की आपत्ति के बाद गत 16 जून को भारतीय सैनिकों ने चीन की ओर से किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया था। इसके बाद चीन के साथ सीमा पर तनातनी बढ़ गई है। चीन इस इलाके को अपना हिस्सा मानता है।
झू ने सवाल करते हुए कहा, “क्या आपको लगता है कि कुछ सैन्य वाहनों और सैनिकों के साथ सीमा पर चीन के सड़क निर्माण कार्य को रोका जा सकता है।” उन्होंने आगे कहा कि चीनी सेना लगातार ताकतवर और मजबूत हो रही है और भारतीय सेना उसका मुकाबले में कहीं नहीं है। भारत की उकसाने वाली कार्रवाई का कोई असर नहीं होने वाला है।

रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सेना के पश्चिमी कमान ने हाल ही में पूरे सैन्य साजो सामान से लैस अपने अश्व ब्रिगेड को 5100 मीटर ऊंचाई पर सैन्य अभ्यास के लिए भेजा था। यह पहली बार है जब पीएलए इस तरह के वातावरण में युद्धाभ्यास कर रही है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की ओर से जारी की गई तस्वीरों में भी पीएलए के ब्रिगेड को चीन के सबसे उन्नत 96बी टैंकों से लैस दिखाया गया है। यह टैंक चीन के टैंक बेड़े का सबसे मजबूत हिस्सा है।

Related posts

जोएनयूएसयू में हरियाणा की गीता ने मारी बाजी, चारों सीटों पर की जीत हासिल

Rani Naqvi

कश्मीर में नागरिकों से भी क्या आतंकवादियों जैसा सलूक होगा: आजाद

bharatkhabar

अमित शाह की रैली में लगे ‘कश्मीर हमारा है के नारे’, जमकर हुआ प्रदर्शन

bharatkhabar