Breaking News

संत कबीर नगर- चोरों ने 200 वर्षो पुरानी अष्टधातु की मूर्तियों पर किया हाथ साफ

1 14 संत कबीर नगर- चोरों ने 200 वर्षो पुरानी अष्टधातु की मूर्तियों पर किया हाथ साफ

संतकबीर नगर- जिले में चोरों का कहर इतना बढ़ता जा रहा है कि आम लोगों की तो बात ही छोडीए अब भगवान भी अपने आप को नही बचा पा रहे है और पुलिस प्रशासन का तो बस वही हाल है कोई चीज मिले या ना मिले पर अपने को तो कुछ नही करना, ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जीहां आपको बता दें कि संतकबीर नगर जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात चोरों ने एक शिव मंदिर से राम, सीता, लक्ष्मण व् हनुमान जी की अष्टधातु की मूर्तियों पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर के मेहन्थ द्वारा बताया जा रहा है कि मूर्तियां 200 वर्षो पुरानी अष्टधातु की थी जिनकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करोङो से अधिक मूल्य की कीमत बताई गई है। मेहन्थ द्वारा तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की है। मेहन्थ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई का गुहार लगाई है और साथ ही एक माह बाद भी कार्यवाही नही हुई तो करपात्री जी महाराज ने डीएम कार्यालय पर आमरण अंशन करने की भी बात कही है।

1 14 संत कबीर नगर- चोरों ने 200 वर्षो पुरानी अष्टधातु की मूर्तियों पर किया हाथ साफ

Related posts

‘अब बिहार में नीतीश को सीएम का मोह छोड़ देना चाहिए’, इतना सुनते ही राजनीति में मच गई खलबली

Trinath Mishra

UPDATE कानपुर से बड़ी खबर: बीजेपी नेता नारायण सिंह भदोरिया गिरफ्तार

Shailendra Singh

नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी, जम्मू में एलर्ट जारी, पाक जवानों की करतूत आई सामने

bharatkhabar