Breaking News featured देश

सेना ने LAC को पार नहीं किया, चीन ने की LAC पर फायरिंग: भारतीय सेना

भारतीय सेना

नई दिल्ली: चीन की ओर से सोमवार को भारत पर LAC पर हवाई फायरिंग करने के आरोप लगाए गए थे, अब भारत की ओर से इसपर प्रतिकिया आई हैं। इसको लेकर भारतीय सेना का कहना हैं कि उसने ऐसी किसी घटना को अंजाम नहीं दिया है, बल्कि चीन की ओर से 7 सितंबर को फायरिंग की गई. LAC पर फायरिंग चीन की तरफ से हुई, भारतीय सेना ने कहा कि चीन हकीकत के उलट बयान देकर अपने देश और दुनिया के लोगों को गुमराह करना चाहता हैं। इसके साथ ही सेना ने कहा कि वो सीमा पर शांति बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्ध है, लेकिन चीन की ओर से लगातार सीमा पर उलंघन किया जा रहा है।

सेना ने LAC को पार नहीं किया: भारतीय सेना

भारतीय सेना का ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि ‘सेना ने LAC को पार करने की कोई कोशिश नहीं की हैं और ना ही किसी तरह के उकसावे वाला काम किया हैं। भारतीय सेना की ओर से फायरिंग भी नही की गई हैं।”

भारतीय सेना ने चीन के आरोपों पर कहा हैं कि “जहां तक 7 सितंबर की घटना है, चीनी सेना हमारी तरफ आने की कोशिश कर रही थी, जिसे सेना ने रोकने का प्रयास किया। भारतीय सेना को डराने के लिए चीनी सेना ने हवा में कुछ राउंड फायर किए। इस उकसावे की कार्रवाई के बावजूद सेना ने जिम्मेदारी और सूझबूझ का परिचय दिया।”

सेना ने कहा कि वो शुरू से सीमा पर तनाव को काम करने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन चीनी सेना की ओर लगातार उकसावे वाली कार्रवाई की जा रही हैं। सेना ने अपने बयान में कहा हैं कि “चीनी सेना लगातार समझौते का उल्लंघन कर रही है, आक्रामक कार्रवाई कर रही है, वह भी तब जब सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बात हो रही हैं।”

सेना ने कहा हैं कि “भारतीय सेना शांति और विश्वास बहाली के लिये प्रतिबद्ध है लेकिन साथ ही अपने देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए भी दृढ़ निश्चयी हैं। चीनी सेना का बयान अपने देश और दुनिया के लोगों को गुमराह करने वाला हैं।”

बता दें कि चीन ने सोमवार को आरोप लगाया था कि भारतीय सेना के जवानों ने हवा में फायर किए थे इसके साथ ही दावा किया कि चीन ने इसके खिलाफ जवाबी कदम उठाए।

Related posts

10 सितंबर से शुरू होगी गणेश चतुर्थी की धूम, जान लीजिए कैसे करनी है पूजा  

Shailendra Singh

ज्ञानवापी फैसले से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर से पकड़े गए तीन संदिग्ध, पूछताछ जारी

Rahul

सीएम रावत से हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने भेंट की

Rani Naqvi