Breaking News featured दुनिया देश

चीन ने फिर छेड़ा अरुणाचल का राग, कहा अरुणाचल प्रदेश का अस्तित्व कभी रहा ही नहीं

indo चीन ने फिर छेड़ा अरुणाचल का राग, कहा अरुणाचल प्रदेश का अस्तित्व कभी रहा ही नहीं

बीजिंग। चीन अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। उसने एक बार अरुणाचल मुद्दे को गरमाने के लिए कहा है कि अरुणाचल प्रदेश का अस्तित्व कभी रहा ही नहीं है क्योंकि ये तिब्बता का हिस्सा है। वहीं चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने अपने सैनिको के भारतीय सीमा में दाखिल होने के सवाल पर चुप्पी साध ली। दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए ये बात सामने आई है कि चीनी सैनिको ने एक बार फिर भारतीय सीमा में प्रवेश किया और अरुणाचल प्रदेश में 200 मीटर अंदर तक घुसपैठ की और ऊपरी सियांग के एक गांव तक पहुंच गए। indo चीन ने फिर छेड़ा अरुणाचल का राग, कहा अरुणाचल प्रदेश का अस्तित्व कभी रहा ही नहीं

इसी को लेकर जब गेंग से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम बता दें कि सीमा मुद्दे पर हमारी स्थिति स्पष्ट और सुसंगत है क्योंकि हम अरुणाचल प्रदेश के अस्तित्व को स्वीकार ही नहीं करते है क्योंकि वो तिब्बत का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आप लोग जिस विशिष्ट स्थिति के बारे में बात कर रहे हैं मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है इसलिए मैं इसको लेकर कुछ नहीं कह सकता। बता दें कि चीन अरुणाचल प्रदेश पर काफी लंबे समय से अपना दावा पेश करता रहा है। चीन का दावा है कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिण तिब्‍बत का हिस्‍सा है। बता दें कि भारत-चीन सीमा विवाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 3,488 किमी दूर तक है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को कथित तौर पर निर्माण मशीनरी के साथ सीमा पार करते हुए रोक दिया था।

चीनी सैनिक ने कथित तौर पर निर्माण उपकरण वहीं पीछे छोड़ दिये थे। गेंग ने इसी को लेकर कहा कि देखिए, मैं यहां कहना चाहता हूं कि चीन और भारत के बीच सीमा संबंधी मामलों को सुलझाने के लिए एक अच्छी तरह से विकसित तंत्र है। इस तंत्र के माध्यम से चीन और भारत सीमा मामलों को सुलझा सकते हैं। सीमा पर शांति और स्थिरता को बनाए रखना चीन और भारत दोनों के लिए महत्‍वपूर्ण है।’ये पूछे जाने पर कि क्या भारत और चीन के बीच डोकलाम जैसा एक और गतिरोध तो उत्‍पन्‍न नहीं होने जा रहा है? इस पर गेंग ने कहा कि पिछले साल हुए डोकलाम गतिरोध को अच्‍छे तरीके से हल कर लिया गया था।

Related posts

SC के फैसले के बाद मूलभूत संवैधानिक अधिकार की विजय हुई: अमित शाह

Pradeep sharma

अमित शाह और सीएम योगी के दौरे से पहले बदलनें लगी दीनदयाल जंक्शन की काया

Ankit Tripathi

भाजपा के 4 साल का जश्न, विधायक सोमेन्द्र ने गिनवाईं उपलब्धियां

Saurabh