featured दुनिया देश

SC के फैसले के बाद मूलभूत संवैधानिक अधिकार की विजय हुई: अमित शाह

sc judgment, fundamental constitutional, authority conquered, amit shah

नई दिल्ली। लंबे वक्त के बाद मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को लेकर अपना फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 6 महीनों में कानून लाने के लिए कहा गया है। इस सब के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बयान सामने आया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है। वही सुप्रीम कोर्ट का बयान सामने आने के बाद मुस्लिम महिलाओं में खासा उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि अभी तो शुरूआत है और उन्हें यकीन है कि संसद में उनके हित को ध्यान में रखकर ही कानून लाया जाएगा।

sc judgment, fundamental constitutional, authority conquered, amit shah
amit shah

वही इस सब के बीच बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बदा देश में समानता के एक नए युक की शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मुस्लिम महिलाओं के मूलभूत संवैधानिक अधिकार की विजय हुई है। उन्होंने कहा है कि स्वाभिमान और समानता के नए युग की शुरूआत हो चुकी है और मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला है और यह फैसला जीत या हार का नहीं है। अमित शाह ने कहा है कि मुस्लिम महिलाएं अब आत्मसम्मान से जी सकेंगी।


वही इस मामले में सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वह कोर्ट के फैसले से काफी खुश हैं। सरकार की तरफ से इसपर कानून बनाने को लेकर मेनका गांधी ने कहा है कि सरकार तीन तलाक पर जल्द कानून बनाएगी। उन्होंने कहा है कि कानून बनाने में सरकार को कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने हमेशा से औरतों का हित चाहा है। उन्होंने कहा है कि वक्त बदलने के साथ साथ खुद को भी बदलना चाहिए और जैसे-जैसे वक्त बदलता है वैसे-वैसे परंपरा भी बदलती है। उनके अनुसार अब वक्त आ गया है कि औरतों को समानता देने के लिए हमें आगे चलना चाहिए, हर चीज का वक्त आता है और वक्त के आधार पर हमें आगे चलना चाहिए।

Related posts

दैनिक राशिफल: कन्या राशि के दिन होगा चुनौतियों भरा

Aditya Mishra

वैक्सीन लगाने के बाद अब सोशल मीडिया पर ना करें फोटो अपलोड, पड़ सकता है महंगा

Rahul

Live Ayodhya Deepotsav: राम की पैड़ी पर जगमगाए दीप, पीएम मोदी ने किया राम का राज्याभिषेक

Rahul