featured देश यूपी राज्य

अमित शाह और सीएम योगी के दौरे से पहले बदलनें लगी दीनदयाल जंक्शन की काया

amit shah with yogi अमित शाह और सीएम योगी के दौरे से पहले बदलनें लगी दीनदयाल जंक्शन की काया

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित मुगलसराय जंक्शन का नाम अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन हो गया है। बीते दिनों इस मुद्दे पर काफी राजनीति भी हुई थी। अब इस स्टेशन को भगवे रंग से रंगा जा रहा है। 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह चंदौली का दौरा करेंगे।

 सीएम योगी और अमित शाह
सीएम योगी और अमित शाह

विपक्ष ने साधा था निशाना

योगी और के दौर से पहले ही जंक्शन को नया रंग रूप दिया जा रहा है। बता दें कि नाम बदलने के इस फैसले के बाद विपक्ष ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। इसी क्रम में मुगलसराय स्टेशन पर लगे तमाम पुराने साइनबोर्ड को हटाकर नया साइनबोर्ड लगाने का काम पूरा किया गया।

बदल गया स्टेशन कोड

वहीं इस स्टेशन का नाम बदलने के बाद टिकट की बुकिंग के लिए स्टेशन का कोड जो कि एमजीएस है, से बदलकर डीडीयू कर दिया गया। ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के जमाने में दिल्ली-हावड़ा रूट पर बने मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने की कवायद तब शुरू हुई थी जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने का सुझाव केंद्र के पास भेजा था जिसे केंद्र ने स्वीकार कर लिया था।

ये भी पढ़ें : योगी सरकार ने किया नौकर शाही में बड़ा फेरबदल, कई IAS और PCS अधिकारियों के किए तबादले

दीना दयाल के नाम से शुरु हो चुकी हैं कई योजनाए

आपको बता दें कि 1968 में मुगलसराय स्टेशन पर ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय मृत अवस्था में पाए गए थे। इससे पहले केंद्र और राज्य सरकारें कई बड़ी योजनाओं को दीनदयाल उपाध्याय के नाम से घोषित कर चुकी है या चला रही है। दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना केंद्र की ओर से घोषित कई योजनाओं में से कुछ बड़ी योजनाएं हैं।

     -by ankit tripathi

Related posts

जमीनी विवाद के चलते भाई ने बहन को जलाया मौत

Rani Naqvi

जेडीयू के बवाल पर शरद यादव ने खुलकर किया विरोध

Rani Naqvi

Diamond league 2022: नीरज चोपड़ा ने जीता डायमंड लीग फाइनल्स का खिताब, बने पहले भारतीय

Rahul