featured देश यूपी राज्य

योगी सरकार ने किया नौकर शाही में बड़ा फेरबदल, कई IAS और PCS अधिकारियों के किए तबादले

yogi योगी सरकार ने किया नौकर शाही में बड़ा फेरबदल, कई IAS और PCS अधिकारियों के किए तबादले

लखनऊः सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। फेरबदल करते हुए योगी सरकार ने  8 आईएएस अफसरों के साथ 12 पीसीएस के तबादले किए गए हैं।

योगी सरकार ने किया नौकर शाही में बड़ा फेरबदल
योगी सरकार ने किया नौकर शाही में बड़ा फेरबदल

इन्हें दी गई जिम्मेदारी

इस तबादले में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के विशेष सचिव को मासूम अली सरवर को पंचायती राज विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। जबकि अभी तक बाल विकास पुष्टाहार के निदेशक रहे राजेंद्र कुमार सिंह को विशेष सचिव, बाल विकास पुष्टाहार विभाग का विशेष सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।

साथ ही इनके किए गए तबादले

वहीं आकाश दीप पहले की तरह स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक बने रहेंगे। उन्हें पंचायती राज के निदेशक पद से अवमुक्त कर दिया गया है। आराधना शुक्ला को प्रमुख सचिव परिवहन विभाग के साथ ही विशेष कार्याधिकारी, नोएडा का प्रभार सौंपा गया है। गाजियाबाद के अपर आयुक्त पद पर रहे राजेश प्रकाश को अपर स्थानिक आयुक्त का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें : बंगला विवाद: अखिलेश यादव की बढ़ी मुश्किलें, 10 लाख की रिकवरी कर सकती है योगी सरकार

ए दिनेश कुमार को विशेष सचिव, लघु सिंचाई विभाग के पद से हटाकर विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। संजीव सरन को मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर पद से हटाकर गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी  के पद तैनात किया गया है। अमित सिंह बंसल गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त बने रहेंगे।

12 PCS को किया गया तबादले

अगर पीसीएस अधिकारियों के तबादले की बात करें तो वह इस प्रकार है- अमित कुमार प्रथम को लखनऊ नगर निगम का अपर नगर आयुक्त बनाया गया है। अशोक कुमार सिंह- प्रथम को मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा गोरखपुर, रामानुज सिंह को अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल, अजय कांत सैनी और रितभान को अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल, बदलू प्रसाद को सिटी मैजिस्ट्रेट मऊ, राजेंद्र सिंह सेंगर को एडीएम (नगर) मुरादाबाद, अनिल कुमार मिश्र-प्रथम को एडीएम वित्त एवं राजस्व बागपत, डॉ़ वंदना वर्मा को निदेशक महिला कल्याण, शिशिर को विशेष सचिव भाषा और हिंदी संस्थान के निदेशक के साथ विशेष सचिव संस्कृति विभाग का चार्ज दिया गया है।

इन्हें सौंपा गया चार्ज

शेषमणि पांडेय को मुख्य कार्यपालक अधिकारी भदोही विकास प्राधिकरण और रघुबीर को विशेष सचिव धर्माथ कार्य विभाग के साथ विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण और निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का भी चार्ज दिया गया है।

Related posts

जब जिलाधिकारी के नाम से बन गया फर्जी अकाउंट, पैसे वसूलने की थी तैयारी

Aditya Mishra

ऑक्सीजन संकट के बीच पति के मुंह में सांस देती रही महिला, नहीं बची जान

Aditya Mishra

एनआईए ने पकड़ा संदिग्ध आतंकी, आईएसआईएस मॉड्यूल के जरिए करने वाले थे आतंकी हमला

bharatkhabar