featured यूपी

ऑनलाइन गेम की लत ने मासूम को बना दिया चोर, मां के गहने चोरी कर फरार हुआ बच्चा

ऑनलाइन गेम की लत ने मासूम को बना दिया चोर, मां के गहने चोरी कर फरार हुआ बच्चा

अलीगढ़ः ऑनलाइन गेम की लत बच्चों पर ऐसा बुरा प्रभाव डाल रही है कि इसकी जत में आकर बच्चे कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। गेम में जो दिशा-निर्देश मिलते हैं उसे पूरा करने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं। फिर चाहे वो चोरी हो या फिर कोई और संगीन अपराध।

ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ से सामने आया, जहां रेलवे स्टेशन पर एक बच्चा टहलते हुए पाया गया। आरपीएफ की टीम ने जब उस बच्चे से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दिल्ली के प्रीत विहार इलाके का रहने वाला है। ऑनलाइन गेम की ऐसी लत लगी कि हथियार खरीदने के लिए उसने पहले पिता की जेब से पैसे चुराए, फिर बाद में मां के गहने बेच दिए। पकड़े जाने की डर से वह ट्रेन में बैठकर घर से भाग आया है।

अलीगढ़ जंक्शन पर मिला बच्चा

दरअसल, पिछले एक महीने में बच्चे ने 20 हजार रुपए के ऑनलाइन हथियार खरीद लिए। पकड़े जाने की डर से वह घर से भाग निकला और दिल्ली से कालिंदी एक्सप्रेस में बैठकर अलीगढ़ जक्शन आ पहुंचा। प्लेटफार्म पर घूमते हुए बच्चे की जानकारी यात्रियों ने आरपीएफ को दी। जिसके बाद आरपीएफ उसे अपने ऑफिस ले गई और पूछताछ की। जिसके बाद बच्चे ने सारी हकीकत पुलिस के सामने कही।

गेम की लत का शिकार हुआ

दरअसल, दिल्ली का रहने वाला 12 वर्षीय बालक दिल्ली के नामचीन स्कूल में छठी कक्षा का छात्र है। पिता नमकीन, चिप्स और स्नैक्स का कारोबार करते हैं। लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन क्लास के लिए पिता ने उसे स्मार्ट फोन दिलाया था। बाद में बच्चे ने फोन में ऑनलाइन बैटल गेम डाउनलोड कर लिया। धीरे-धीरे वो उस गेम का आदी हो गया। गेम अपडेट के लिए उसे ऑनलाइन हथियार खरीदने थे तो वो अपने पिता की जेब से पैसे चुराने लगा। इलाके में ही रहने वाले एक युवक को वो पैसे देता था। युवक अपने खाते से गेम में ऑनलाइन हथियार खरीदकर देता था। इसकी एवज में युवक बच्चे से मोटा कमीशन लेता था।

घर से मां के गहने किए गायब

एक बार तो इस बच्चे ने अपनी मां के गहने चुरा कर वहीं पास के ही ज्वैलर्स को बेच दिए। मिली रकम से भी ऑनलाइन हथियार खरीद लिए। करीब एक महीने के भीतर उसने करीब 20 हजार के ऑनलाइन हथियार खरीदे। मां का ध्यान जब गहने पर गया तो उसने तलाशी शुरू की। पकड़े जाने की डर से बालक सहम गया और घर से भाग निकला। परसों शाम उसने दिल्ली स्टेशन से कालिंदी एक्सप्रेस में सवार होकर अलीगढ़ पहुंच गया।

पिता को बुलाया गया।

आरपीएफ टीम ने बच्चे से पूछताछ कर उसके पिता को फोन किया और उसे बुलाकर बच्चे को सुपुर्द किया। साथ ही बच्चे की काउंसलिंग कराने का सुझाव दिया।

Related posts

बरेली की जनता की मांग, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम हो चौपुला ओवरब्रिज

Shailendra Singh

फिर बिगड़ी लता मंगेशकर की तबीयत, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट, हालत नाजुक

Saurabh

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने छात्र नेताओं को किया सम्मानित

Rani Naqvi