featured मनोरंजन

फिर बिगड़ी लता मंगेशकर की तबीयत, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट, हालत नाजुक

latamangeshkar 1459445044 फिर बिगड़ी लता मंगेशकर की तबीयत, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट, हालत नाजुक

स्वरों की कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। लता मंगेशकर को फिर से वेंटिलेटर में शिफ्ट कर दिया गया है। लता मंगेशकर पिछले 27 दिनों से मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट हैं।

Lata reveals how her dad reacted when she first sang on radio 79 years ago  - Movies News

लता मंगेशकर को वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट

स्वरों की कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। लता मंगेशकर को फिर से वेंटिलेटर में शिफ्ट कर दिया गया है। लता मंगेशकर पिछले 27 दिनों से मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। अस्पताल में लता का लगातार इलाज चल रहा है। लता मंगेशकर अब वेंटिलेटर में हैं और डॉक्टर की निगरानी में रहेंगी। खबर ये भी है कि राज ठाकरे ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में लता मंगेशकर का हाल लेने पहुंचे हैं।

Showbiz: Is Jacqueline pregnant and preparing for childbirth?

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे

कोरोना संक्रमित होने के बाद लता मंगेशकर को 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 92 साल की लता ताई तभी से ICU में थी और अब उन्हें वेंटिलेटर में शिफ्ट कर दिया गया है। अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अस्पताल पहुंचे हैं। इससे पहले महाराष्ट्र नविनिर्माण के मुखिया राज ठाकरे हॉस्पिटल पहुंचे थे।

Lata Mangeshkar, in ICU with Covid-19 and pneumonia, will be under  observation for 10-12 days: Doctor - Hindustan Times

27 जनवरी को परिवार ने दी थी हालत में सुधार की जानकारी

बता दें कि 27 जनवरी को लता मंगेशकर के परिवार ने उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक बयान जारी किया था। इसमें बताया गया था कि लता मंगेशकर की हालत में सुधार हो रहा है। लेकिन अब खबरें हैं कि उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। पांच दिन पहले मीडिया से बात करते हुए माहाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने बताया, “मैंने लता जी का इलाज कर रहे डॉक्टर्स से बात की। वह रिकवर कर रही हैं। उन्होंने कोरोना और निमोनिया को मात दे दी है। वह पहले वेंटिलेटर पर थीं, लेकिन आज उनका वेंटिलेटर भी हटा दिया गया है।

Related posts

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राष्ट्रपति की ओर से जी20 डिनर का नहीं मिला न्योता

Rahul

तेज प्रताप ने नीतीश को बताया असफल, कहा बच्चों की मौत पर चुप है सरकार

bharatkhabar

अमेरिका के निशाने पर लादेन का बेटा हमजा, ब्लैक लिस्ट में आया नाम

shipra saxena