featured जम्मू - कश्मीर

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर

Jammu Kashmir

सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। जहां सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के दो जगहों पर चल रहे एनकाउंटर में चार आतंकियों को ढेर कर दिया। जहां एक ओर कुलगाम में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मारा। तो वहीं पुलवामा में भी एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए।

बुरहान वानी की मौत को 5 साल पूरे

दरअसल आज हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर रहे बुरहान वानी की मौत को 5 साल पूरे हो गए हैं। उसके बाद से हर साल आतंकी 8 जुलाई को हमले की फिराक में रहते हैं। लेकिन कुछ बड़ा करने में हर बार नाकाम होते हैं। बता दें 8 जुलाई 2016 को कोकेरनाग में आतंकी बुरहान वानी मारा गया था।

कल मारा गया था हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर

याद हो कि कल उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। जहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे पुराने और शीर्ष कमांडरों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को मार गिराया था।

इनपुट के आधार पर कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक सेना की 32RR और CRPF की 92 BN की संयुक्त टीम इलाके में संयुक्त ऑपरेशन चला रही है। और इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

Related posts

एमपी: बाढ़ पीड़ितों को गेहूं के नाम पर मिट्टी बांटने पर हंगामा

bharatkhabar

डोकलाम विवाद को लेकर चीन की नेपाल से बात, बढ़ा सकती है भारत की चिंता

Rani Naqvi

पाक ने आरएसपुरा में तोड़ा सीजफायर, 1 आतंकी सहित 7 पाक रेंजर्स ढेर

shipra saxena