उत्तराखंड

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देश के वीर सपूतों को किया याद

Harish Rawat मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देश के वीर सपूतों को किया याद

देहरादून। अगस्त क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देश को आजादी दिलाने वाले ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।

Harish Rawat

इतिहास में अमर अगस्त क्रांति दिवस यानि भारत छोड़ो आन्दोलन के पर्व की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन ने देश के हर नागरिक के दिल में एक विशेष जज्बा पैदा किया था। यह वो आंदोलन था जब देश के हर गांव-घर में क्रांति गूंज रही थी। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के दमनकारी रवैये के बाद भी भारत के लोगों ने आंदोलन में तन-मन-धन से योगदान किया।

रावत ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में भी ऐसे लोग हुए जिन्होंने देश की आजीदी की लड़ाई में विशेष योगदान दिया है। इस क्षेत्र में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अनेक लोग अंग्रेजी हुकूमत की गोलीबारी में शहीद हुए।

मुख्यमंत्री श्री रावत ने स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों का स्मरण करते हुये कहा कि हमें आजादी के आंदोलन के बलिदानियों एवं महान नेताओं से प्रेरणा लेकर तथा अपने अतीत को याद रखते हुये आगे बढ़ना होगा।

Related posts

Almora: अल्मोड़ा में NH किनारे अवैध रूप से डाल रहे मिट्टी, सड़क दुर्घटनाओं का बन रहा खतरा

Rahul

NH-74 का निरीक्षण करने निकले धीरेन्द्र पंवार, बोले सुचारू चलना चाहिए कार्य

Trinath Mishra

कोरोना काल की वजह से नंदा गौरा योजना में मिली छूट, अब 31 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

Aman Sharma