featured उत्तराखंड

Almora: अल्मोड़ा में NH किनारे अवैध रूप से डाल रहे मिट्टी, सड़क दुर्घटनाओं का बन रहा खतरा

collage Almora: अल्मोड़ा में NH किनारे अवैध रूप से डाल रहे मिट्टी, सड़क दुर्घटनाओं का बन रहा खतरा

Almora: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में सड़क किनारे अवैध रूप से मिट्टी डालने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। यहां डंपिंग जोन चिन्हित होने के बावजूद लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से मिट्टी डाल रहे हैं, जिससे सड़क के किनारे मिट्टी के ढेर लग चुके हैं। जगह-जगह डाली गई इस मिट्टी व निष्प्रोज्य सामग्री से सड़क दुर्घटनाओं का भी खतरा बना हुआ है।

ये भी पढ़ें :-

India Corona Cases Update: देश में बढ़ रहा कोरोना प्रकोप, 24 घंटे में मिले 15,940 केस, 20 लोगों की मौत

इन 3 क्षेत्रों को बनाया डंपिंग जोन
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से मिट्टी डालने व निष्प्रोज्य सामग्री के निस्तारण के लिए पातालदेवी, चौसली व फलसीमा 3 क्षेत्रों को डंपिंग जोन बनाया गया है। लेकिन डंपिंग जोन में मिट्टी डालने के बजाय लोग अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे में लोधिया व करबला समेत तमाम प्रतिबंधित क्षेत्रों में सड़क किनारे ही मिट्टी डाल रहे हैं। इससे सड़क किनारे मिट्टी के ढेर लगे हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।

डंपिंग जोन चिन्हित होने के बाद भी NH के किनारे डाल रहे अवैध रूप से मिट्टी: SDM
एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि डंपिंग जोन चिन्हित होने के बाद भी कुछ लोग नेशनल हाईवे के किनारे अवैध रूप से मिट्टी डाल रहे हैं। इसको लेकर पुलिस टीम को भी धरपक्कड़ के लिए सतर्क किया गया है। कोई वाहन चालक प्रतिबंधित क्षेत्रों में मिट्टी डालते पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

केजरीवाल ने पूंछा पीएम मोदी से सवाल कहा, क्या हिंदू-मुस्लिम करने से भारत बनेगा नंबर वन?

Ankit Tripathi

शिवपाल के तेवर नरम पड़ते ही अखिलेश ने किए आईएएस के तबादले

shipra saxena

कांग्रेस विधायक की सुरक्षा के लिए राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति होगी जिम्मेदार-हाईकोर्ट

mahesh yadav