featured देश राजस्थान

जैसलमेर: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए किया जागरूक

jaisalmer rajsthan जैसलमेर: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए किया जागरूक

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आज जैसलमेर में नगरपरिषद के तत्वाधान में एक जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं स्वयं सेवा समूहों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बैनर तले इस जागरूकता रैली को जिला कलेक्टर आशीष मोदी , नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं नगरपरिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने रवाना किया यह रैली शहर के हनुमान चौराहा होते हुए गड़ीसर चौराहा तक जाकर समाप्त हुई।

योजना का उद्देश्य

जनजागरूकता रैली का उद्देश्य मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना है ताकि कोराना महामारी के दौर में राज्य का हर नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस करें चिरंजीवी योजना की बात करें तो यह योजना 30अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन के लिए खुली है जिसका लाभ 1 मई से आमजन उन सभी रजिस्टर्ड परिवारों के लिए राज्य सरकार से अधिकृत अस्पतालों में उठा सकेंगे जहां पांच लाख तक का इलाज निशुल्क होग।

कलेक्टर ने ये बताया

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि यह एक रैली नहीं बल्कि राज्य सरकार की अभूतपूर्व योजना है जिसमें एक वर्ष के लिए पांच लाख का बीमा लाभ लिया जा सकता जिससे राज्य के बड़े से बड़े अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

अगर इस योजना का निजी कम्पनियों से लिया जाए तो लगभग 25से 35 हजार तक राशि देनी होती है लेकिन सरकार ने 850 रुपए की छोटी सी राशि पर एक साल के लिए पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के लिए राज्य सरकार ने अभूतपूर्व योजना को लागू किया है जिसे जिला प्रशासन अधिक से अधिक लोगों तक जुड़ने के लिए प्रचार प्रसार करेगा । यह योजना कुछ श्रेणियों के लिए निशुल्क है।

नगरपरिषद आयुक्त ने ये कहा

नगरपरिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य सरकार द्वारा जारी एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका लाभ राज्य का प्रत्येक वर्ग का परिवार उठा सकता है जो बीमार है पीड़ित है रोगी है वह इस योजना में बीमा करवाकर योजना का लाभ ले सकता है।

इस योजना का प्रचार प्रसार करने हेतु आज जन जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया यह वाहन रैली जगह जगह जाकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिकाधिक प्रचार प्रासार किया जाएगा । इस योजना का रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल 2021 तक ही होगा जिसका लाभ 1 मई 2021 से बीमा धारक उठा सकेंगे । इसके साथ साथ नो मास्क नो मुमेंट की धारणा का पालन करें ताकि कोराना से बचाव हो ।

नरेश सोनी, जैसलमेर, राजस्थान

Related posts

उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस के गढ़ में भाजपा जीत की कर रही है कड़ी तैयारी

Neetu Rajbhar

राष्ट्रपति आज 43 लोगों को पद्म पुरस्कार से करेंगे सम्मानित

Rani Naqvi

हंगामेदार रहा भराड़ीसैंण में त्रिवेंद्र सरकार के बजट सत्र का आगाज, जाने किस को क्या मिला

Shubham Gupta