featured देश राजस्थान

जैसलमेर: जोधपुर से आई टीम ने इन्दिरा रसोई का किया निरीक्षण, जानिए क्या मिला?

indira rasoi जैसलमेर: जोधपुर से आई टीम ने इन्दिरा रसोई का किया निरीक्षण, जानिए क्या मिला?

कोराना महामारी के बीच गरीब निराश्रित एवं भिखारियों के लिए राज्य सरकार की निशुल्क भोजन योजना के तहत चल रही इन्दिरा रसोई योजना में वितरित किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

इसका जायजा लेने जोधपुर की टीम पहुंची और इन्दिरा रसोई का औचक निरीक्षण किया ताकि जरूरतमदों को पेटभर भोजन सुनिश्चित किया जा सके तथा उच्च गुणवत्ता युक्त पोष्टिक भोजन मिल सके। कोराना महामारी के दौर में रोजगार के साधन सीमित हो गए है लोग अनुशासन सप्ताह के चलते घरों में बैठे है ऐसे में इन्दिरा रसोई भूखे जरूरतमंद लोगों के लिए संजीवनी का काम करेगी।

राज्य सरकार आमजन की जान बचाने को लेकर कृतज्ञ है तो वहीं जरूरतमंदो को भर पेट भोजन उपलब्ध करवाने की मंशा पाले है यह कार्य इन्दिरा रसोई के माध्यम से परवान चढ़ रहा है। जैसलमेर शहर में कई जगह इन्दिरा रसोई का संचालन हो रहा है इसी की गुणवत्ता जांच को लेकर टीम जैसलमेर आई थी जिसने व्यवस्थाओं को कसौटी पर कसा।

अच्छी लगी क्वालिटी

टीम के दलबीर सिंह ने बताया कि मैंने आज जैसलमेर के हनुमान चौराहा स्थित इन्दिरा रसोई का निरीक्षण किया तथा रसोई में बन रहे भोजन की गुणवत्ता को जांचा मैंने स्वयं भोजन ग्रहण किया मुझे भोजन की क्वालिटी अच्छी लगी यहां काफी लोग मौजूद थे जिन्होंने इन्दिरा रसोई में बने भोजन को लिया उन्होंने भी भोजन को लेकर संतुष्टि जाहिर की है। भोजनशाला में कोराना गाईडलाइन का पालन किया जा रहा है सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

नरेश सोनी, जैसलमेर, राजस्थान

Related posts

WHO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया अमेरिका को जवाब, कहा- कोरोना पर राजनीति आग से खेलने के बराबर

US Bureau

प्रशासनिक अधिकारियों ने मौलानाओं के साथ की बैठक, शब ए बारात पर सड़को पर न निकलने की अपील की

Shubham Gupta

India Weather Update: दिल्ली-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rahul