Breaking News featured हेल्थ

एसजीपीजीआई के आरडीए ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,आयुष अस्पतालों को एल 1, एल 2 में बदलने का दिया सुझाव

लखनऊ: कोविड अस्‍पताल के बेड की दलाली का ऑडियो वायरल, मांगी इतनी बड़ी रकम

लखनऊ। एसजीपीजीआई के रेजीडेंट डाॅक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को अपना मांग पत्र भेजा है। पत्र के जरिए अस्पतालों में खाली पड़े सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर्स के पदों को भरने की मांग की है। साथ ही आयुष अस्पतालों को एल 1 व एल 2 में बदलने की प्रमुख मांग की है। साथ ही बड़े पैमाने पर अस्थायी अस्पताल बनाने की भी मांग भी की है।

पीजीआई आरडीए ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की

पीजीआई आरडीए के अध्यक्ष आकाश माथुर और सचिव अनिल गंगवार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। पत्र के जरिए कहा है कि आज समय की मांग है कि एमबीबीएस छात्रों को कोविड प्रबंधन में लगाया जाए। छात्रों को उचित मानदेय देकर कोविड टेस्टिंग में लगाए जाए, जिससे कोरोना की जांच समय से हो सके।

आरडीए ने बड़े होटलों को अधिग्रहित कर उनमें अस्पताल चलाए जाने का सुझाव दिया है। आरडीए का कहना है कि संस्थान द्वारा कोविड बचाव के लिए किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। उन्होंने कोविड बचाव के लिए उचित प्रबंध किए जाने की भी मांग की है।

Related posts

तैयार हुई नई दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस, जाने कैसी है ये ट्रेन

Rani Naqvi

मनोज तिवारी पहुंचे शीला दीक्षित के पास, लिया आशिर्वाद, देखें क्या बोलीं शीला दीक्षित

bharatkhabar

पीएम मोदी के फैसले का सीएम योगी ने किया सम्मान, कहा लॉकडाउन-5 को लिए सही फैसला लिया

Rani Naqvi