featured देश

चिदंबरम ने पीएम मोदी को गिनाए गैर-गांधी परिवार के 15 अध्यक्षों के नाम

P Chidambaram

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने पीएम नरेंद्र मोदी के पार्टी अध्यक्ष वाले चैलेंज का एक के बाद एक ट्वीट कर करारा जबाव दिया है। उन्होंने पीएम मोदी की याददाशत पर भी सवाल उठाया है। दरअसल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पीएम मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक जनसभा को संबोधित किया था।

P Chidambaram

नेहरू की वजह से एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बना

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं हर रोज अपने चार सालों का हिसाब देता हूं। लेकिन कांग्रेस वाले अभी भी आंसू बहाते हैं कि चाय वाला देश का प्रधानमंत्री कैसे बन गया। जब आप लोकतंत्र को नहीं समझोगे तो चाय वाले को गाली देते रहोगे। ये कह रहे हैं कि नेहरू की वजह से एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बना, तो एक बार 5 साल के लिए अपने परिवार के बिना किसी को पार्टी का अध्यक्ष बनाकर दिखा दो।’

चिदंबरम ने ट्वीट कर दिया जवाब

चिदंबरम ने इसी बात का जवाब देते हुए शनिवार को ट्वीट किया और वो 15 नाम गिनाए जो कांग्रेस अध्यक्ष बन चुके हैं और गांधी परिवार के नहीं थे। उन्होंने पीएम की याददाशत पर सवाल उठाते हुए कहा कि साल 1947 में आजादी के बाद से अब तक 15 लोग कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं। ये लोग गांधी परिवार से नहीं थे।

चिदंबरम ने गिनाए नाम

चिदंबरम ने देश की आजादी के बाद से गैर गांधी परिवार के जो लोग पार्टी के अध्यक्ष बने हैं, उनके नाम गिनाए। उन्होंने लिखा आचार्य जेबी कृपलानी, पट्टाभि सितारमैया, पुरुषोत्तम दास टंडन, यूएन धेबर, नीलम संजीव रेड्डी,

संजीवैहा, कामराज, एल निजलिंगप्पा, सी सुब्रमणियम, पीवी नरसिम्हा राव, सीताराम केसरी, जगजीवन राम, शंकर दयाल शर्मा, डीके बरुआ और ब्रह्मानंद रेड्डी ऐसे नाम हैं जो पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं।

राफेल, सीबीआई और आरबीआई पर बोलेंगे पीएम मोदी ?

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘आभारी हूं कि पीएम मोदी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कौन चुने जाते हैं। वह इसपर बात करने में कितना समय लगाते हैं। क्या वह आधा समय खर्च कर नोटबंदी, जीएसटी, राफेल, सीबीआई और आरबीआई पर बोलेंगे?’

Related posts

गोवा पुल हादसे में गोताखोरों ने शुरू किया बचाव अभियान

kumari ashu

Maharashtra Political Crisis: इस्तीफे से पहले उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव, कमलनाथ ने किया दावा

Rahul

राज्यपाल ने कुलपतियों के साथ की बैठक, अकादमिक कैलेंडर की हुई समीक्षा

Trinath Mishra