featured देश

Maharashtra Political Crisis: इस्तीफे से पहले उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव, कमलनाथ ने किया दावा

uddhav thakery Maharashtra Political Crisis: इस्तीफे से पहले उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव, कमलनाथ ने किया दावा

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसका राजनीतिक संकट के बीच एक नया मोड़ आ गया है। इसका कमलनाथ ने दावा किया है कि उद्धव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और किसी से नहीं मिलेंगे।

ये भी पढ़ें :-

Maharashtra Political Crisis: संजय राउत ने दिए उद्धव ठाकरे सरकार के भंग होने के संकेत, ट्वीट करके कही ये बात

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
वहीं, इससे पहले राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली थी। उन्हें सुबह दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजभवन के एक अधिकारी ने कहा, “उन्हें बुखार चल रहा था, उन्हें पिछले कुछ दिनों से कमजोरी और खांसी थी। कल उनका स्वाब लिया गया और रिपोर्ट देर रात आई। डॉक्टरों ने बेहतर निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है।”

महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने के संजय राउत ने दिए संकेत
वहीं, आज महाविकास अघाड़ी सरकार विधानसभा भंग करने की सिफारिश भी कर सकती है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने इसके संकेत दिए। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने की दिशा में बढ़ रही है।

Related posts

उत्तराखंड: बीजेपी ने किया प्रदेश अध्यक्ष का रिप्लेसमेंट, मदन कौशिक को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी

Sachin Mishra

मायावती वाली बिल्डिंग में मिलेगा ऑफिस ऐसा मैंने नहीं सोचा था, शिवपाल जी का आभार: जानी

Trinath Mishra

फिलीपींस में बम धमाका,2 की मौत और 37 घायल

rituraj