featured उत्तराखंड राज्य

निकाय चुनावः पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

निकाय चुनावः पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। धस्माना ने तीखे शब्दों में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा लगातार आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।जिसकी शुरुआत खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की है।सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का आगामी 22 नवंबर के गैस पाइप लाइन के उद्घाटन का कार्यक्रम घोषित किया जोकि खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन है।

 

निकाय चुनावः पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप
निकाय चुनावः पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

इसे भी पढे़ःदिल्लीः प्रदेश कांग्रेस ने अपनी नई टीम को 2019 के चुनाव की जीत के लिए मंत्र

आगे धस्माना ने कहा कि बीजेपी के विधायक गणेश जोशी द्वारा खुलेआम छठ पर्व के अवसर पर महिलाओं को पैसा बांटा गया और इस आरोप को बीजेपी ने स्वीकार भी कर लिया है और जिसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भी की है। धस्माना ने कहा कि जब बीजेपी यह स्वीकार कर रही है कि उनके विधायक ने क्षेत्र की महिलाओं को पैसे बांटे हैं। ऐसी स्थिति में इसका संज्ञान लेकर आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए और कार्यवाही की जानी चाहिए।धस्माना ने कहा कि इन परिस्थितियों में चुनाव आयुक्त को किसी भी हालत में कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए। क्योंकि अब चुनाव आयुक्त की विश्वसनीयता को भी चुनौती है।

 

आपको बता दें कि सूबे में जहां राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत प्रचार में लगा रहीं हैं वहीं पुलिस ने भी 18 नवंबर को होने वाले नगर निकाय निर्वाचन-2018 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु कमर कस ली है।गौरतलब है कि राज्य पुलिस द्वारा भी दिनांक 15- अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता प्रभावित होने के पश्चात् निरंतर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुये उचित पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं।

नगर निकाय निर्वाचन में जिन आसामाजिक एवं आपराधिक तत्वों के द्वारा अफवाह एवं गड़बड़ी करने की आशंका व्यक्ति की जा रही है,उनको निरोधात्मक कार्यवाही के तहत पाबन्द किया गया है साथ ही अवैध शराब, अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ के परिवहन पर रोक लगाते हुये सभी जनपदों द्वारा कार्यवाही की गयी है।

महेश कुमार यादव 

Related posts

मध्य प्रदेश वासियों के लिए बड़ी खबर, शिवराज सरकार जल्द कर सकती हैं महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

Neetu Rajbhar

मेरठ पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजवीर सिंह, बीजेपी के खिलाफ जमकर बरसे

Rani Naqvi

बिजली उपभोगक्ताओं को मिली बड़ी राहत, UPPCL के प्रस्ताव को बिजली नियामक आयोग ने​ किया खारिज

Trinath Mishra