featured मनोरंजन

‘छोटी बहू’ रुबीना दिलाइक ने फिल्मी दुनिया का खोला ‘राज़’

rubina dilaik

‘छोटी बहू’ और ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास’ में नजर आ चुकीं रुबीना दिलाइक ने रुपहले पर्दे का एक और सच उजागर किया है। रुबीना दिलाइक ने अपने साथ हुई बदतमीजी के बार में बताया कि एक नामी डायरेक्टर ने अचानक मुझसे पूछा- क्या तुमने ‘वो’ फिल्म देखी है। तो मैंने कहा कि नहीं। मैं उस समय स्कूल में थी और मैं शिमला के एक कंजर्वेटिव परिवार से हूं। हमारे यहां लड़कियों को अकेले फिल्म देखने की इजाजत नहीं थी। सात बजे तक हमें घर भी लौट आना होता था। तो उसने मुझसे कहा कि तुमने मेरे काम को नहीं देखा है। मुझे तो तुम्हारे चेहरे पर फार्ट करने का मन कर रहा है।’

रुबीना दिलाइक ने बताया, इसके बाद उसने मुझे बैठने को कहा और फिर कहने लगा तुम्हें पता है मैंने क्या किया है? तुम जानती हो मैं कौन हूं? तुम्हें पता है तुम्हें कौन अवसर देने वाला है? और उस समय मेरे दिमाग में बस एक ही बात आ रही थी कि मैं वहां से भाग जाऊं।’ लग रहा था कि घड़ों पानी सिर पर किसी ने उड़ेल दिया। बड़े और छोटे पर्दे की दुनिया अलग-अलग है। टेलीविजन के लोगों को काफी हेय दृष्टि से देखा जाता है।

हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं कि कई टीवी कलाकार फिल्मों की रंगीन दुनिया में आकर काफी सफल रहे हैं। शाहरुख खान, पंकज कपूर और नीना गुप्ता वगैरह ऐसे ही जाने-पहचाने नाम हैं। कास्टिंग काउच से जुड़े अनुभवों के बारे में रुबीना दिलाइक ने यह भी बताया कि 6 साल पहले मैं भी बॉलीवुड में काम करना चाहती थी और मैं कई मीटिंग्स के लिए भी गई, लेकिन ऐसा लगा कि हमें काफी छोटा समझा जा रहा है। सीधे-सीधे तो नहीं, लेकिन बातें कुछ इस तरह की होती है, जिसका मतलब होता है कि आपका बैकग्राउंड क्या है। पड़ताल यह की जाती है कि कौन सी कार चलाते हो? क्या तुम्हारे पास लुइस विटन है? तुम्हारे पास जिम्मी चू के जूते हैं? कुछ ऐसा वाला फंडा था और मैं ब्रैंड्स सेवी नहीं हूं।  ऐसी चीजों से मन खराब हो जाता है। स्क्रीन टेस्ट और बाकी चीजें तो बाद की बात होती है। परेशानी से यहीं शुरू हो जाती हैं।

इस क्षेत्र की जानकारी भी मानते हैं कि बाहर से बॉलीवुड की दुनिया जितनी हसीन है अंदर से उतनी ही बदनाम है। बॉलीवुड में कास्टिंग काउच एक ऐसा काला सच है जो नए टैलेंट को इसी बदनामी के रास्ते ले जाता है। कास्टिंग काउच का सच कुछ लोग दबी जुबान से मानते हैं तो कुछ झुठला देते हैं, वहीं कुछ इसे खुलेआम स्वीकार करते हैं। रुबीना दिलाइक ने भी सच कहने की हिम्मत जुटाई है।

Related posts

कर्नाटक के बीजापुर में पीएम मोदी ने किया जनसभा को संबोधित, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

मुंबई से दिल्ली तक सड़कों पर उतरे लोग, रेप पीड़ितों को न्याय दो

mohini kushwaha

Bihar News: हाजीपुर के डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया गैस सिलेंडर फटा, एक की हुई मौत, कई बीमार

Rahul