Breaking News featured देश

घर बैठे आधार कार्ड से चैक करें बैंक बेंलेस, रिचार्ज कराने पर उठा पाएंगे आप इस स्किम का लाभ

4e973670 44c3 40fb a791 6ad151eaf822 घर बैठे आधार कार्ड से चैक करें बैंक बेंलेस, रिचार्ज कराने पर उठा पाएंगे आप इस स्किम का लाभ

नई दिल्ली। आज के दौर को आधुनिक युग कहा जाता है। सब कुछ डिजिटल हो गया है। पैसे निकालने से लेकर बैंक में जमा करने तक। इसके साथ ही हम शॉपिंग भी अपने घर बैठें ही कर सकते हैं। इतना ही नहीं खाना भी आॅनलाइन ही मंगवाया जा सकता है। इसी बीच कोरोना जैसी महामारी ने दस्तक दे दी। जिसके चलते सभी बाहर जाने से परहेज करने लगे है। ज्यादातर लोग चाहते है कि घर बैठे आसानी से काम हो जाए। ऐसे में अब आप को पैसे चैक करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। आसानी से घर बैठे आप अपने बैंक अकाउंट का बैंलेस देख सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपने आधार कार्ड की जरूरत होगी। तो चलिए आज हम आपकों आधार कार्ड से बैंलेस चैक करने के आसान स्टेप्स बताते हैं।

1- सबसे पहले प्ले स्टोर ओपन करें. इसके बाद यहां से प्लेवर्ल्ड ऐप डाउनलोड कर लें।

2- इसके बाद आपको एक एईपीएस (AEPS) ऑप्शन नजर आएगा। इसी ऑप्शन की सर्विस के जरिए आप आधार कार्ड की मदद से अपने खाते में जमा पैसा चेक कर स कते हैं। इतना ही नहीं आप अपना पैसा निकाल भी सकते हैं और पैसा कमा भी सकते हैं।

3-  अगले स्टेप में आपको एईपीएस  (AEPS) पर क्लिक कर लॉगिन करना है। यदि रजिस्टर नहीं किया है तो सबसे पहले यही करें और यूजरनेम व पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें। इसके बाद आपके कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी उन्हें भर दें।

4- अब आपको बैंक डिटेल के ऑप्शन पर जाना है और ऐड बैंक अकाउंट पर क्लिक करना है।

5-  अगले स्टेप में आपको मांगी गई अपने खाते की सभी जानकारी डालनी होगी।

6- इसके बाद गूगल पर प्लेवर्ल्ड रिटेलर पर जाकर लॉगिन करें, लॉगिन हो जाने के बाद  DTH, Mobile recharge पर क्लिक करें। इसके ओपन होते ही आपको कई विकल्प नजर आएंगे. इनमें से एईपीएस पर क्लिक करें।

7- इसके बाद कई प्लान नजर आएंगे। आपको यहां से 999 रुपये वाला प्लान खरीदना होगा गौरतलब है कि बिना प्लान को खरीदे आप इस सर्विस का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

8- इसके बाद Buy Plan पर क्लिक करें, यहां आपको कुछ धनराशि अदा  करनी होगी।

9- इस स्टेप के बाद आप अपने आधार कार्ड के जरिए अपना या किसी और का भी बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं।

Related posts

70वें गणतंत्र दिवस की परेड में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिन्द फौज के सैनिक पहली बार होंगे शामिल

Rani Naqvi

लखनऊ: इबादतगाहों को खोलने की उठी मांग

Shailendra Singh

CHINA दौरे पर IMRAN KHAN के लिए शर्मनाक स्थिति,  बीजिंग में रहकर करनी पड़ी वर्चुअल मीटिंग

Rahul