featured उत्तराखंड देश राज्य

18 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, शुरू हुई सुरक्षा की तैयारियां

chardham 18 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, शुरू हुई सुरक्षा की तैयारियां

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपत में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने जा रहे हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने दोनों धाम को लेकर कसरत तेज कर दी है। यात्रा को लेकर गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, डीएम आशीश चौहान, एसपी ददन पाल सहित सभा विभाग के अधिकारियों ने गंगोत्री मार्ग पर पड़ने वाले यात्रा पड़ावों का निरीक्षण किया। इस दौरान गंगौत्री राजपथ पर पड़ने वाले 18 डेंजर ज़ोन को चिन्हित किया गया है।

chardham 18 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, शुरू हुई सुरक्षा की तैयारियां

बता दें कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही चिन्हित स्थानों को लेकर सुरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बाकी विभागों को भी अपनी व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि 18 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसके लिए गंगोत्री मार्ग का निरीक्षण किया गया है। साथ ही बीआरओ को जल्द ही डेंजर जोनों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

इमरान खान की नहीं होगी गिरफ्तारी, वापिस आई पुलिस, समर्थक हुए खुश

Rahul

यूपी सरकार ने दिया गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में हुई घटना के बाद आरोपियों पर रासुका लगाने का आदेश

Rani Naqvi

भारत के इन हिस्सों में आज भी महिलाएं द्रोपदी की तरह रहती हैं एक साथ कई पतियों के साथ..

Mamta Gautam