featured यूपी

यूपी सरकार ने दिया गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में हुई घटना के बाद आरोपियों पर रासुका लगाने का आदेश

mp legislative assembvly 47 यूपी सरकार ने दिया गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में हुई घटना के बाद आरोपियों पर रासुका लगाने का आदेश

गाजियाबाद: यूपी सरकार ने गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में हुई घटना के बाद आरोपियों पर रासुका (NSA) लगाने का आदेश दिया है। अस्पताल में भर्ती कराए गए जमाती मरीजों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन पर अस्पताल परिसर में बिना पैंट नग्न घूमने, नर्सों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने, अस्पताल स्टाफ से बीड़ी सिगरेट मांगने के भी आरोप हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डीएम, एसएसपी और स्थानीय पुलिस को इसकी लिखित शिकायत दी, जिसके बाद यूपी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है।

बता दें कि ग़ाज़ियाबाद की घटना पर यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”ये ना क़ानून को मानेंगे, ना व्यवस्था को मानेंगे, ये मानवता के दुश्मन हैं, जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है, वह जघन्य अपराध है, इन पर रासुका (एनएसए) लगाया जा रहा है, हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं।

बता दें कि डॉ. रविंद्र सिंह ने कहा, ”हमारे सिस्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ने शिकायत की। जमात के मरीज हमारे स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे। मेरे स्टाफ ने मुझसे दो से तीन बार कंप्लेंट की, उसके बाद मैंने मरीजों को समझाया लेकिन वह नहीं माने। उन लोगों के परिजन आए तो हमारे स्टाफ ने शिकायत की। कहने लगे हमने वह तो नहीं किया जो इससे भी ज़्यादा अपेक्षित था। आखिरकार मेरे स्टाफ ने आकर कहा कि हम इन परिस्थितियों में काम नहीं कर पाएंगे, तब मैंने उनसे लिखित में कंप्लेंट ली और पुलिस को भेजी।

अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, ”वह कमेंट कर रहे थे, टीज कर रहे थे, बीड़ी सिगरेट मांग रहे थे और कमेंट कर रहे थे। छेड़ने वाली बात नहीं हुई। बिना कपड़ों के नाच रहे थे घूम रहे थे। 6 लोगों में से एक कोरोनावायरस पॉजिटिव है, 5 को शिफ़्ट कर दिया गया है।

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का जवाब

Rani Naqvi

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ डिनर करेंगी वसुंधरा राजे

Rani Naqvi

बढ़ते कोरोना वायरल ने बढ़ाई चिंता, इन राज्यों में स्कूल बंद?

Saurabh