featured यूपी

वाराणसीः ट्रेन से टकराते ही एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, नशे में धुत चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

वाराणसीः ट्रेन से टकराते ही एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, नशे में धुत चालक ने कूदकर अपनी जान

वाराणसीः शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे मिर्जापुर रेल रुट पर ब्लाक हट-बी के पास रेलवे क्रासिंग पर एक एंबुलेंस ट्रेन से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की वजह से करीब 1 घंटे तक रेल रूट बाधित रहा। जानकारी मिलन पर आरपीएफ जवानों ने एंबुलेंस को ट्रैक से हटाया।

दरअसल, वाराणसी से मैसूर जा रही डाउन 06229 मैसूर फेस्टिवल स्पेशल शनिवार की रात 09: 11 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या नौ से चली थी। ट्रेन अपनी रफ्तार से ब्लाक हट केबिन पंहुंचीं थी। इसी बीच रात साढ़े नौ बजे रामनगर की ओर से 102 नंबर एंबुलेंस हृदयपुर गांव के पास मानव रहित अघोषित रेलवे क्रासिंग पार करने लगी।

एंबुलेंस चालक नशे में धुत होने के कारण आती ट्रेन पर ध्यान नहीं दिया। ट्रेन चालक ने हॉर्न भी बजाया और ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन तब तक ट्रेन एंबुलेंस से टकरा गई थी। टक्कर लगते हुए चालक वाहन से कूद गया, वहीं एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए।

रेलवे पोल संख्या 758/ 22 के समीप टक्कर की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल व्यास नगर पोस्ट के जवान पहुंचे और एंबुलेंस को ट्रैक से हटाया। इसके बाद सवा दस बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। हालांकि अप और डाउन ट्रैक पर रात 11 बजे पर आवागमन सामान्य हुआ। लोगों की सहायता से आरपीएफ ने एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया। खोजबीन करने पर चालक भी पकड़ा गया। लोगों ने नशे में धुत चालक की पिटाई भी कर दी। बाद में आरपीएफ उसे पकड़ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Related posts

पाकिस्तान आम चुनाव में हाफिद सईद खाता खोलने में हुआ नाकाम

rituraj

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में प्रदेश सरकार ने की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को किया सुदृढ़

Neetu Rajbhar

Cryptocurrency पर सरकार संसद में पेश करेगी बिल, आखिर है क्या ये करेंसी? आइए जानें

Rahul