featured दुनिया

पाकिस्तान आम चुनाव में हाफिद सईद खाता खोलने में हुआ नाकाम

पाकिस्तान आम चुनाव में हाफिद सईद खाता खोलने में हुआ नाकाम

नई दिल्ली: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिद सईद की पार्टी पाकिस्तान आम चुनावों में एक सीट भी नहीं जीत पाई है। हाफिज सईद की पार्टी अल्लाह-ऊ-अकबर तहरीक ने पहली बार आम चुनावों में हिस्सा लिया है। हाफिज सईद खुद तो चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन उसके समर्थकों ने किस्मत आजमाई थी पर सभी नाकाम साबित हो गए। हाफिज ने 260 प्रत्याशियों को राष्ट्रीय और प्रांतीय चुनावों में उतारा था। उसका दावा था कि वह इस चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगा पर एक भी सीट पर जीत नहीं मिली।

hafiz saeed 1 पाकिस्तान आम चुनाव में हाफिद सईद खाता खोलने में हुआ नाकाम

हाफिज सईद के बेटे और दामाद पाक आम चुनाव में पंजाब प्रांत से चुनाव लड़ेगा

‘अल्लाह-ऊ-अकबर तहरीक’ से पहले हाफिज सईद ने मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) बनाई थी, लेकिन चुनाव आयोग ने बतौर पार्टी इसे मंजूरी नहीं दी थी। बता दें कि मिल्ली मुस्लिम लीग को अमेरिका ने आतकंवादी की सूची में शामिल किया है।

आपको बता दें कि जब हाफिज सईद लाहौर में नजरबंद था उसी वक्त उसके चार करीबी ने मिल्ली मुस्लिम लीग का गठन किया था। हाफिज के संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) को साल 2014 में अमेरिका ने आतंकी संगठन घोषित किया था।

पाकिस्तान आम चुनाव से पहले हाफिज सईद को लगा बड़ा झटका, फेसबुक ने डिलीट किया एमएमएल का पेज

ऋतु राज

Related posts

मंत्रीजी के गनर ने खराब की MRI मशीन, पढ़े क्या हैं मामला

Srishti vishwakarma

एक महीने के अंदर स्थापित किया जाएगा तिरुवनंतपुरम में चक्रवात चेतावनी केंद्र

mahesh yadav

वाराणसी में राहुल-प्रियंका, जनसभा से पहले काशी विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजरी

Neetu Rajbhar