featured पर्यटन

हिमाचलः पर्यटन के लिए 1900 करोड़ रूपए खर्च करेगी सरकार- स्वास्थ्य मंत्री

सलव हिमाचलः पर्यटन के लिए 1900 करोड़ रूपए खर्च करेगी सरकार- स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए 1900 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है। प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों को अधिक सुदृढ़ करने के साथ नए पर्यटक स्थलों के विकास की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। यह बात उन्होंने कहा कि इस राशि से प्रदेश के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर और अधिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा कर आकर्षक बनाया जाएगा।

 

सलव हिमाचलः पर्यटन के लिए 1900 करोड़ रूपए खर्च करेगी सरकार- स्वास्थ्य मंत्री

मोटरसाइकिल एंबुलेंस सुविधा आरंभ करने के बाद एयर एंबुलेंस सुविधा भी प्रारंभ की जा रही

प्रदेश में मोटरसाइकिल एंबुलेंस सुविधा आरंभ करने के बाद एयर एंबुलेंस सुविधा भी शुरू की जा रही है जिससे दूरगामी क्षेत्रों के लोगों आपात स्थिती में ऐंबुलेंस की सुविधा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में टेली-मेडिसिन के माध्यम से भी उपचार की व्यवस्था है।और बैजनाथ हलके के मुंगल तथा नलहोटा स्वास्थ्य उपकेंद्रों में यह सुविधा दी जाएगी।

हिमाचलः मनाली में पर्यटन सीजन खत्म होने से पहले पर्यटकों की संख्या घटी,टैक्सी करोबारियों को लगा झटका

बैजनाथ में साढ़े 73 लाख से निर्मित अराजपत्रित कर्मचारी के आवास परिसर तथा स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ पर बोल रहे

विपिन परमार वीरवार को बैजनाथ में साढ़े 73 लाख से निर्मित अराजपत्रित कर्मचारी के आवास परिसर तथा स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बैजनाथ का अपना विशेष महत्व है और यहां के प्रमुख पर्यटक स्थलों को अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।

लोगों को नवनिर्मित आवासों और स्वास्थ्य शिविर की बधाई दी

मंत्री ने कहा कि लोगों को नवनिर्मित आवासों और स्वास्थ्य शिविर की बधाई दी।और उन्होंने आने वाले समय में प्रदेश में सात दिवसीय स्वास्थ्य शिविरों का करने की बात कही।जिसमें जांच के अलावा ऑपरेशन इत्यादि की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।

Related posts

PM मोदी से पंजाब बीजेपी नेताओं की मीटिंग खत्म, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, नड्डा और शाह से करेंगे मुलाकात

Rahul

एक्शन सीन करते समय अमिताभ बच्चन की पसलियों में आई चोट, फिल्म प्रोजेक्ट K की कर रहे थे शूटिंग

Rahul

शुरू होने जा रहा 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

Rahul