featured बिज़नेस

छठ पर्व पर केंद्र सरकार का BSNL कर्मियों का तोहफा, महंगाई भत्ते में 9 फीसदी तक की वृद्धि

BSNL

केंद्र सरकार ने महापर्व छठ पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र ने बीएसएनएल कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की है। दरअसल, बीएसएनएल कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 फीसदी से ज्यादा बढ़ा दिया गया है। यह लाभ एक अक्तूबर से लागू होगा और इसका भुगतान नवंबर 2021 के वेतन में किया जाएगा। इसके साथ ही कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस भी बढ़कर मिलेगा।

सरकार घोषणा के बाद इसका फायदा बीएसएनएल के बोर्ड लेवल और बोर्ड लेवल के नीचे के सभी कर्मचारियों को मिलेगा। गौरतलब है कि वे कर्मचारी जो बेसिस पे रिवीजन 2007 के हिसाब से वेतन पा रहे हैं उनको नवंबर से बढ़ा हुआ वेतन दिया जाएगा।

आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अक्तूबर में बढ़ाकर 31 फीसदी किया गया था। इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। डीए और डीआर में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू की गई है। इसके बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए और डीआर 28 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी हो गया है। इससे केंद्र सरकार के 47.14 लाख कर्मचारी और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिला है।

Related posts

उत्तर भारत में भीषण सर्दी, दो दिन और चल सकती है शीतलहर

Shagun Kochhar

उप्रःसरकारी नौकरी की आशा कर रहे युवाओं को योगी सरकार का करारा झटका,चिकित्सा व पुलिस विभाग के अलावा नहीं की जाएगी नियुक्ति

mahesh yadav

दिल्ली में भारतीय टीम पर आतंकवादी हमले का खतरा, दिल्ली पुलिस को मिले सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

Rani Naqvi